उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादूनः तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, दोनों छात्रों की मौत - देहरादून सड़क हादसे में दो की मौत

एक तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई. बाइक पर दो युवक सवार थे. एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ा.

road-accident
road-accident

By

Published : Feb 12, 2021, 1:46 PM IST

Updated : Feb 12, 2021, 1:51 PM IST

देहरादून:राजपुर रोड पर एक तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई. बाइक पर दो युवक सवार थे. एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ा.

22 साल का हेमंत सिंह और विवेक जोशी दोनों देहरादून में सेंट जॉर्जस स्कूल के पास किराए पर रहते थे. दोनों छात्र डीआईटी कॉलेज में एमबीए के द्वितीय सेमेस्टर के छात्र थे. बताया जा रहा है कि दोनों एक बाइक पर सवार होकर मसूरी रोड से अपने कमरे की ओर जा रहे थे. तभी पतंजलि स्टोर जाखन के पास इनकी बाइक एक पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी, हेमंत की मौके पर मौत हो गई.

पढ़ेंः विकासनगर: अनियंत्रित होकर पलटा डंपर, चालक घायल

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल विवेक को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई. थाना राजपुर प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. परिजनों के आने तक दोनों शवों को मोर्चरी में रखा गया है. परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 12, 2021, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details