विकासनगर: कालसी थाना के अन्तर्गत सहिया चौकी क्षेत्र में पुलिस ने आकस्मिक वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान दो स्कूटी सवारों से अवैध चरस बरामद की गई. जिसके बाद दोनों चरस तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में जनपद को नशा मुक्त करने नशा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए जनपद देहरादून अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में कालसी थाना पुलिस ने सहिया चौकी क्षेत्र में आकस्मिक वाहन चेकिंग की.
पढ़ें-अल्मोड़ा में नशे का सौदागर गिरफ्तार, एंबुलेंस से हो रही थी नशे की तस्करी, 32 लाख का गांजा बरामद
वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कूटी पर सवार दो लोगों को पुलिस ने रोका. जिसके बाद दोनों की तलाशी ली गई. जिनके कब्जे से करीब 914ग्राम अवैध चरस बरामद की गई. जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
पढ़ें-घर में घुसकर युवती के साथ मारपीट करने वाला गिरफ्तार, देहरादून में होटल व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
सहिया चौकी इंर्चाज नीरज कठैत ने बताया कालसी चकराता मोटर मार्ग पर चेकिंग की गई. जिसमें दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया गया. चरस तस्करों से 914 ग्राम चरस बरामद की गई. जिसकी कीमत पचास हजार बताई जा रही है. पुलिस ने बताया विकासनगर क्षेत्र में दीपावली पर ऊंचे दामों पर बिक्री कर अच्छा मुनाफा कमाने की योजना से चरस की तस्करी की जा रही थी. आरोपी किशन सिंह, निवासी ग्राम हथियारी पो. कटापत्थर थाना विकासनगर, बिट्टू ,निवासी ग्राम रिखाड़ तहसील चकराता दोनों को कोर्ट में पेश किया गया.