उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: देहरादून रोड पर वाहनों की जबरदस्त भिड़ंत, दो घायल - मसूरी में सड़क हादसा

मसूरी पुलिस हादसों के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है. इस हादसे में दोनों वाहनों के चालक मामूली रूप से घायल हुए हैं.

मसूरी
मसूरी

By

Published : Mar 13, 2020, 10:51 PM IST

मसूरी: देहरादून रोड पर मैगी प्वाइंट के पास एक वैगनआर कार और टाटा सूमो के भी जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दोनों ही गाड़ियों के चालकों को चोटें आई है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

जानकारी के मुताबिक, घटना शुक्रवार शाम की है. पुलिस ने बताया कि इस हादसे में चालक मयंक सिंह पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी 135 डीएल रोड, देहरादून और अब्दुल रहमान पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी 35/132 लक्खी बाग, देहरादून घायल हो गए थे. जिन्हें स्थानीय लोग ने पास के अस्पताल में लेकर गए थे.

पुलिस के मुताबिक. अभीतक इस हादसे के कारणों को पता नहीं लग पाया है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं, दोनों घायलों की हालत खतरे से बाहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details