उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: बार्लोगंज पुलिस चौकी के पास दो कारों में हुई टक्कर, बाल-बाल बचे लोग - मसूरी कार हादसा

मसूरी के बार्लोगंज पुलिस चौकी के पास दो कारों की आपस में टक्कर हो गई. वहीं, हादसे में किसी जनहानि की सूचना नहीं है. वहीं, मामले को लेकर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

mussoorie
आपस में टकराई दो कार

By

Published : Jan 4, 2021, 9:12 PM IST

मसूरी:देहरादून बार्लोगंज पुलिस चौकी के पास दो कारों में आपस में टक्कर हो गई, जिसमें एक कार पैराफिट पर चढ़ गई. वहीं, कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए. बताया जा रहा है कि मसूरी बार्लोगंज पुलिस चौकी के पास दो कारो में आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें एक कार में मरीज था, जिसको मसूरी लाया जा रहा था. वहीं घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मरीज को दूसरी कार में मसूरी भेजा गया.

पढ़ें -थर्टी फर्स्ट मनाने नैनीताल आ रहे पर्यटकों की कार खाई में गिरी, दो घायल

मसूरी पुलिस ने बताया कि नानक चंद निवासी लाल बहादुर शास्त्री अकादमी मसूरी अपनी कार से अस्पताल से मरीज को मसूरी ला रहे थे. वहीं, दूसरी ओर से तेज गति में कार सवार आशुतोष कुकरेती चिन्यालीसौड़ से देहरादून जा रहा था, तभी अचानक सामने से आ रही कार को बचाने को लेकर उनकी कार पैराफिट पर चढ़ गई.

कांस्टेबल अरविंद ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से पैराफिट पर चढ़ी कार को उतारा गया. जिसके बाद यातायात को सुचारु किया गया. उन्होंने कहा कि देर शाम तक दोनों पक्षों में से किसी की ओर से तहरीर नहीं आई है, ऐसे में दोनों कारों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details