डोइवाला: क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते दिन स्कूटी सवार दो युवकों एक महिला का पर्स छीनकर मौके से फरार हो गए थे. ऐसे में महिला की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि गाजियाबाद निवासी किरण नेगी परिवार के साथ अपने रिश्तेदारों के घर पंचवटी कॉलोनी डोइवाला आई हुई थी. बीते बृहस्पतिवार की शाम को करीब 7:30 बजे किरण अपने पति और दो छोटे बच्चों के साथ हंसु वाल रहने वाले अपने मौसा के घर पैदल जा रही थी. इस बीच स्कूटी पर सवार युवकों ने किरण के हाथ से उनका पर्स झपट लिया और फरार हो गए. पीड़ित महिला के अनुसार उनके पर्स में 15 हजार रुपये एक मोबाइल और अन्य महत्वपूर्ण चीजें थी.