देहरादून: पटेल नगर क्षेत्र में गुरुवार सुबह को शिमला बाईपास पर पुल का पैराफिट तोड़ते हुए एक ट्रक नीचे जा गिरा. ट्रक विकास नगर से देहरादून की ओर आ रहा था, तभी ये हादसा हुआ.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और चालक को ट्रक से बाहर निकाला. हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई. चालक को मामूली चोटें आई हैं. चालक का नाम शाबाज है जो सहसपुर का रहने वाला है.