मनसा देवी रेलवे फाटक का बैरियर टूटा. ऋषिकेश: मनसा देवी फाटक के पास ट्रेन आने को लेकर रेलवे बैरियर गिराया किया जा रहा था. इसी दौरान बंद हो रहे रेलवे बैरियर को एक ट्रक चालक ने टक्कर मार दी. घटना में बैरियर टूट कर नीचे गिर पड़ा. गेटमैन ने किसी तरह वाहनों को रोककर ट्रेन को रेलवे क्रॉसिंग से पास कराया. गेटमैन की तहरीर पर आरपीएफ ने ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही ट्रक को आरपीएफ ने कब्जे में लेकर सीज कर दिया.
बता दें कि एक ट्रक चालक ने मनसा देवी फाटक पर रेलवे क्रॉसिंग को जल्दी पार करने के चक्कर में बंद किये जा रहे बैरियर को टक्कर मार दी. घटना में रेलवे का बैरियर टूट कर नीचे गिर पड़ा. जिससे रेलवे के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे वाहनों को किसी तरह से रोका गया. ट्रेन को पास कराने के बाद वाहनों को रेलवे क्रॉसिंग पार कराई गई.
ये भी पढ़ें:Dehradun District में अवैध मजारों पर डीएम अनभिज्ञ, वन विभाग के जिम्मे छोड़ी कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही योग नगरी रेलवे स्टेशन से अधिकारी और आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे. उन्होंने गेटमैन से घटना की पूरी जानकारी ली. जिसके बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर को आरपीएफ ने हिरासत में ले लिया. आरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक बलवीर सिंह ने बताया कि गेटमैन की तहरीर पर ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और बैरियर तोड़ने के मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है. बैरियर को ठीक करने के प्रयास रेलवे की टेक्निकल टीम ने शुरू कर दिए हैं. फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि और वाहनों को रेलवे क्रॉसिंग पर कराने के लिए आरपीएफ के जवान तैनात हैं.
बता दें कि बैरियर टूटने के दौरान रेलवे क्रॉसिंग पार करने वाले वाहनों का लंबा जाम लग गया. करीब आधे घंटे के बाद आरपीएफ के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को क्लियर किया. इस दौरान दूसरी ट्रेन आने का समय हो गया. जिसकी वजह से वाहनों को फिर से मैनुअल व्यवस्था बनाकर रोकना पड़ा. इस कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.