मसूरी: देहरादून-मसूरी रोड पर मंगलवार 20 जून शाम को बड़ा हादसा हो गया. यहां मैगी प्वाइंट के पास तेज रफ्तार डंपर पलट गया. डंपर की चपेट में आए दो वाहन भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर को जैसे-कैसे डंपर से बाहर निकाला. इस हादसे में डंपर चालक को हल्की चोटें आई है.
जानकारी के मुताबिक डंपर मसूरी से सामान खाली करके वापस देहरादून की ओर जा रहा था, तभी बीच रास्ते में मैगी प्वाइंट के पास ड्राइवर का डंपर से नियंत्रण खो गया और डंपर तेजी से कार और एक छोटे हाथी वाहन को टक्कर मारते ही बीच सड़क पर पलट गया.
पढ़ें-नैनीताल में पर्यटकों की कार खाई में गिरी, सात लोग गंभीर रूप से घायल
सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही कोठाल गेट पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सबसे पहले घायल ड्राइवर को हॉस्पिटल भिजवाया है. डंपर के बीच सड़क पर पलटने की कारण देहरादून-मसूरी रोड पर लंबा जाम लग गया था. डंपर को साइड में हटाने के लिए क्रेन बुलाई गई. क्रेन की मदद से डंपर को साइड किया गया, जिसके बाद यातायात सुचारू हो पाया.
कोठाल गेट चौकी इंचार्ज मनोज भट्ट ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि डंपर चालक काफी तेज गति में था, जिस वजह से वह मोड़ पर अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रही दो कारों को टक्कर मारते हुए पटल गया. जिन लोगों के वाहन क्षतिग्रस्त हुए है, उन्होंने अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर आने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. डंपर ड्राइवर का नाम नादिर अहमद पुत्र मोहम्मद ताहिर निवासी सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश हैं.