उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अनुच्छेद 370: गदगद सीएम त्रिवेंद्र ने अमित शाह को बताया देश का दूसरा पटेल - सरदार पटेल

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जमकर तारीफ की है. यही नहीं उन्होंने अमित शाह को दूसरा सरदार पटेल बताया.

trivendra singh rawat

By

Published : Aug 5, 2019, 7:08 PM IST

देहरादूनःजम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अमित शाह को सरदार पटेल की संज्ञा से नवाजा है. साथ ही केंद्र सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले पर अमित शाह का आभार भी जताया है.

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले के बाद बयान देते मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ किए गए काम का एक बार फिर से जिक्र किया है. इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर पर लिए गए ऐतिहासिक फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अमित शाह को एक और पटेल कह सकते हैं. क्योंकि, उन्हें अमित शाह के साथ नजदीक से काम करने का अनुभव है.

ये भी पढे़ंःअनुच्छेद 370 पर बोलीं इंदिरा हृदयेश, आने वाले समय बताएगा कश्मीर की परिस्थिति

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जो सोचते हैं, उसके लिए और उसके अनुसार ताकत जुटाते हैं. ऐसे में समय आने पर उसका निर्णय भी लेते हैं. वहीं, उन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले को लेकर अमित शाह का आभार भी जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details