उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गैरसैंण में बड़ा इन्वेस्टमेंट लाने की तैयारी में सरकार, स्थायी राजधानी पर अब भी संशय बरकरार

गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने के बाद त्रिवेंद्र सरकार यहां इन्वेस्टमेंट लाने की कोशिशों में जुटी हुई है.

Gairsain News
गैरसैंण में बड़ा इन्वेस्टमेंट लाने की तैयारी में सरकार

By

Published : Nov 8, 2020, 5:02 PM IST

Updated : Nov 8, 2020, 8:59 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किए जाने के बाद त्रिवेंद्र सरकार अब यहां पर बड़ा इन्वेस्टमेंट लाने की कोशिश में है. सरकार की प्राथमिकता गैरसैंण में अवस्थापना सुविधाओं को जुटाने की है.

राज्य स्थापना दिवस पर इस बार गैरसैंण में भव्य कार्यक्रम होने जा रहा है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी स्थापना दिवस पर गैरसैंण जाने वाले हैं. त्रिवेंद्र सरकार ग्रीष्मकालीन राजधानी को विकसित करने का प्रयास कर रही है. शायद यही कारण है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अगले 2 से 3 सालों में किसी बड़े इन्वेस्टमेंट को गैरसैंण लाने की तैयारी कर रहे हैं.

गैरसैंण में बड़ा इन्वेस्टमेंट लाने की तैयारी में सरकार

स्थायी राजधानी के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी काम को करने से पहले तैयारी करनी होती है. गैरसैंण में सुविधाओं को बेहतर किया जा रहा है. वीरान जगह में राजधानी नहीं बनाई जा सकती और गैरसैंण में विकास सुविधाएं जुटाई जा रही है.

ये भी पढे़ं:स्थापना दिवस: सत्ता के गलियारों में चलती नूरा-कुश्ती, राजनीतिक लाभ ने तोड़े प्रदेश के सपने!

मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क, मार्ग, रेल और हवाई मार्ग से कनेक्टिविटी को बढ़ाया गया है. ऐसे में आने वाले वक्त में बेहतर किए जाने का प्रयास है. हालांकि मुख्यमंत्री गैरसैंण को स्थायी राजधानी घोषित करने के सवाल पर कुछ नहीं बोले.

Last Updated : Nov 8, 2020, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details