देहरादून: देश की अखंडता के लिए बलिदान देने वाले जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी का आज यानी कि मंगलवार को बलिदान दिवस है. इस अवसर पर राजधानी के भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया.
भाजपा कार्यालय में जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उत्तराखंड भाजपा ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर के सामने पुष्प चढ़ाए. हालांकि, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ख्याल रखा गया. इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जम्मू कश्मीर और भारत की अखंडता के नारे भी लगाए गए.