देहरादून:प्रदेश में मई महीने से चारधाम यात्रा का आगाज होने जा रहा है. ऐसे में चारधाम यात्रा की नजदीकियों को देखते हुए गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) की वेबसाइट पर बीते कुछ दिनों से लगातार एडवांस बुकिंग का दौर जारी था. लेकिन प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होने के बाद एडवांस बुकिंग में कमी आनी शुरू हो गई है. वहीं जीएमवीएन को अब हो चुकी इन एडवांस बुकिंग के रद्द होने का डर सताने लगा है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए जीएमवीएन के एमडी आशीष चौहान ने बताया कि इस बार यात्रा सीजन से पहले ही अब तक लगभग 3 करोड़ की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. लेकिन बीते एक हफ्ते से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के बढ़ते मामलों के कारण बुकिंग कैंसिल होने लगी है. जानकारी के मुताबिक अभी तक 15 लाख की बुकिंग कैंसिल हो चुकी है.