उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून से दिल्ली का सफर होगा आरामदायक, 5 इलेक्ट्रिक बसों को परिवहन मंत्री ने किया रवाना - देहरादून लेटेस्ट न्यूज

देहरादून और दिल्ली के बीच बसों से सफर करने वालों यात्रियों के लिए राहत की सफर है. अब यात्री कम खर्चे में इस रूट पर बेहतर सुविधाओं का आनंद ले सकेंगे. आज परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने देहरादून से दिल्ली के लिए 5 इलेक्ट्रिक बसों को फ्लैग ऑफ किया.

transport-minister-chandan-ramdas-flagged-off-5-electric-buses-to-dehradun-to-delhi-route
transport-minister-chandan-ramdas-flagged-off-5-electric-buses-to-dehradun-to-delhi-route

By

Published : Oct 15, 2022, 8:01 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और दिल्ली ( Dehradun to Delhi route) के बीच सफर करने वाले यात्री अब कम व्यय में ज्यादा सुविधाओं के साथ सफर कर सकेंगे. जी हां, राजधानी देहरादून से इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत की जा रही है, इस दिशा में देहरादून से दिल्ली तक 5 बसों (5 electric buses) को हरी झंडी दिखाकर आज रवाना किया.

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री चंदन राम दास (Transport Minister Chandan ramdas) ने आज देहरादून-दिल्ली रूट पर चलने वाली 5 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह बसें उत्तराखंड परिवहन निगम और प्राइवेट कंपनी स्काईलाइन के संयुक्त प्रयास से संचालित की जाएंगी. वहीं, परिवहन निगम 610 नई बसों को अगले साल तक अपने बेड़े में शामिल करने जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल हैं. फिलहाल, रोडवेज के बेड़े में इस वक्त 912 बसें शामिल हैं.

5 इलेक्ट्रिक बसों को परिवहन मंत्री किया फ्लैग ऑफ.

पढ़ें-चंपावत को विकास की सौगात, CM ने 7 योजनाओं का लोकार्पण व 23 योजनाओं का किया शिलान्यास

वहीं, इस मौके पर परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से पर्यावरण संरक्षण में सुधार तो होगा ही साथ ही कम बजट में लोग बेहतर सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे. इन बसों में लगे CCTV कैमरे भी यात्रियों को सुरक्षित महसूस कराएंगे. इसके अलावा परिवहन विभाग जल्द ही सीएनजी बसों की खरीदारी पर विचार कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details