उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: परिवहन व्यवसायियों ने विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात, जताया आभार - transport Department

सरकार द्वारा व्यवसायिक वाहनों के परमिट नवीनीकरण और टैक्स में दी गई रियायत के बाद आज यातायात परिवहन व्यवसाय से जुड़े विभिन्न यूनियन के पदाधिकारियों और व्यवसायियों ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से मिलकर उनका और सरकार का आभार व्यक्त किया है.

Rishikesh
परिवहन व्यवसाय से जुड़े व्यवसाइयों ने की विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात

By

Published : May 22, 2020, 7:04 PM IST

ऋषिकेश:सरकार द्वारा व्यवसायिक वाहनों के परमिट नवीनीकरण और टैक्स में दी गई रियायत के बाद आज यातायात परिवहन व्यवसाय से जुड़े विभिन्न यूनियन के पदाधिकारियों और व्यवसायियों ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से मिलकर उनका और सरकार का आभार व्यक्त किया है.

बता दें, परिवहन व्यवसायियों और यूनियन के पदाधिकारियों ने आज बैराज स्थित कैंप कार्यालय में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की. सरकार द्वारा परिवहन विभाग में पंजीकृत सार्वजनिक वाहन बस, स्टेज कैरिज, टैक्सी, मैक्सी कैब, ऑटो, विक्रम और मालवाहक वाहन के परमिट नवीनीकरण को 31 मार्च 2021 तक बढ़ाए जाने और मोटर व्हीकल टैक्स में अप्रैल से जून तक की रियायत दिए जाने के लिए ऋषिकेश के परिवहन व्यवसायियों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को धन्यवाद दिया गया.

गौरतलब है कि विगत दिनों विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के समक्ष परिवहन व्यवसाय से जुड़े लोगों की समस्या को रखा गया था. जिसमें बताया गया था कि वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन से परिवहन व्यवसायियों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है. उन्हें अपने वाहनों का लोन, टैक्स, बीमा, फिटनेस और चालक परिचालकों का वेतन आदि चुकाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इन समस्याओं के संबंध में रियायत देने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया था.

पढ़े-दुष्कर्म पीड़िता की मौत के बाद आरोपी को फांसी देने की मांग

वहीं, परिवहन से जुड़ी कंपनियों ने विधानसभा अध्यक्ष को एक और मांग पत्र सौंपा. जिसमें सरकार द्वारा दी गयी रियायत पर पूर्ण रूप से संतुष्ट न होने की बात कही गयी. मांग पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि रोड टैक्स में छूट 3 महीने से बढ़ाकर और अधिक किया जाना चाहिये, साथ ही केवल ऑटो और ई रिक्शा संचालकों को ही सरकार एकमुश्त 1000 रुपए दे रही है, जिसमें बस, जीप, ट्रक और अन्य परिवहन से जुड़े लोगों के हित का ध्यान नहीं रखा गया है.

पढ़े-Board Exam 2020: बची हुई परीक्षाओं के लिए डेडलाइन तय

मांग पत्र के माध्यम से कई अन्य समस्याओं के निदान के लिए विधानसभा अध्यक्ष से गुहार लगायी गयी है. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने परिवहन व्यवसाय से जुड़े सभी लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी समस्याओं पर सरकार द्वारा विचार किया जा रहा है और जल्द ही नए परिणाम भी सामने आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details