ऋषिकेश:सरकार द्वारा व्यवसायिक वाहनों के परमिट नवीनीकरण और टैक्स में दी गई रियायत के बाद आज यातायात परिवहन व्यवसाय से जुड़े विभिन्न यूनियन के पदाधिकारियों और व्यवसायियों ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से मिलकर उनका और सरकार का आभार व्यक्त किया है.
बता दें, परिवहन व्यवसायियों और यूनियन के पदाधिकारियों ने आज बैराज स्थित कैंप कार्यालय में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की. सरकार द्वारा परिवहन विभाग में पंजीकृत सार्वजनिक वाहन बस, स्टेज कैरिज, टैक्सी, मैक्सी कैब, ऑटो, विक्रम और मालवाहक वाहन के परमिट नवीनीकरण को 31 मार्च 2021 तक बढ़ाए जाने और मोटर व्हीकल टैक्स में अप्रैल से जून तक की रियायत दिए जाने के लिए ऋषिकेश के परिवहन व्यवसायियों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को धन्यवाद दिया गया.
गौरतलब है कि विगत दिनों विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के समक्ष परिवहन व्यवसाय से जुड़े लोगों की समस्या को रखा गया था. जिसमें बताया गया था कि वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन से परिवहन व्यवसायियों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है. उन्हें अपने वाहनों का लोन, टैक्स, बीमा, फिटनेस और चालक परिचालकों का वेतन आदि चुकाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इन समस्याओं के संबंध में रियायत देने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया था.