ऋषिकेश:श्यामपुर खदरी क्षेत्र में भारतीय ग्रामोत्थान संस्था (Bhartiya Gramotthan Sanstha Uttarakhand) के बैनर तले कई महिलाओं को जूट से बने प्रोडक्टों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जूट प्रोडक्टों में कैरी बैग, थरमस बैग, टिफिन बैग, फाइल फोल्डर और पेपर फोल्डर जैसे कई उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं.
बता दें कि, 14 दिवसीय चलने वाले इस स्पेशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया है. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने शिरकत की थी. कार्यक्रम में प्रभारी भारतीय ग्रामोत्थान संस्था अनिल चंदोला ने संस्थान के द्वारा किए जाने वाले कार्यों को उजागर करते हुए महिलाओं को बेहतर से बेहतर स्वरोजगार प्रदान करने की बात कही.