उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: फिल्म 'लिटिल बेबी' का ट्रेलर लॉन्च, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने दी बधाई - मेयर सुनील उनियाल गामा

बॉलीवुड फिल्म 'लिटिल बेबी' का ट्रेलर रविवार को देहरादून में लॉन्च किया गया. इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और उत्तराखंड फिल्म एसोसिएशन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

बॉलीवुड फिल्म 'लिटिल बेबी' का ट्रेलर लॉन्च.

By

Published : Sep 22, 2019, 5:59 PM IST

देहरादून:राजधानी में बॉलीवुड फिल्म 'लिटिल बेबी' का ट्रेलर रविवार को लॉन्च किया गया है. यह फिल्म 27 सितंबर को सभी सिनेमा घरों में रिलीज होगी. फिल्म लॉन्च के मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, मेयर सुनील उनियाल गामा और उत्तराखंड फिल्म एसोसिएशन के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

मौजूदा दौर में बदलती तकनीकी और संचार के नए माध्यमों के चलते परिवार में आपसी तनाव और दूरियां पैदा हो रही हैं. पिता और बेटी के बीच जनरेशन गैप पर दर्शाई फिल्म 'लिटिल बेबी' को देख कर लोगों को उचित सलाह मिल सकेगी. देहरादून में 'लिटिल बेबी' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर उत्तराखंड सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

बॉलीवुड फिल्म 'लिटिल बेबी' का ट्रेलर लॉन्च.

यह भी पढ़ें:प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा ह्यूस्टन के लिए बड़ी बात है: भारतीय अमेरिकी समुदाय

साथ ही देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा, भाजपा प्रदेश महामंत्री अनिल गोयल, लेंसीडौन और पौड़ी विधायक दिलीप रावत और मुकेश कोली के अलावा उत्तराखंड फिल्म एसोसिएशन के अध्यक्ष एस.पी.एस नेगी और महासचिव राजेंद्र रावत भी मौजूद रहे. इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सरकार की तरफ से बोलते हुए उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड फिल्मों के लिहाज से लगातार सहज होता जा रहा है.

यह भी पढ़ें:नैनीताल: प्रीतम ने बोला CM त्रिवेंद्र पर हमला, कहा- सरकार सुना रही तुगलकी फरमान

उनका मानना है कि उत्तराखंड फिल्मों की शूटिंग के लिए एक बेहतर विकल्प के रूप में उभरकर सामने आया है. वहीं इस फिल्म के बारे में निर्देशक शेखर झा ने कहा कि ये फिल्म पिता और बेटी के उस रिश्ते पर चरितार्थ है, जहां पिता के पास पूरी उम्र का तजुर्बा होता है लेकिन बेटी के पास सूचनाओं और जानकारियों की भरमार होती है. फिल्म लॉन्च के मौके पर लिटिल बेबी के निर्माता निर्देशक और पूरी टीम ने अतिथियों का स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details