उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हेलमेट न लगाने से हर साल 50 हजार से ज्यादा लोग गंवाते हैं जान, हेलमेट मैन ने बताया जीवन का महत्व - ट्रैफिक पुलिस ऋषिकेश

Helmet Man Raghavendra Kumar ऋषिकेश में ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में आज ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार के साथ नटराज चौक पर लोगों को जागरूक किया और दो दर्जन से ज्यादा लोगों को हेलमेट बांटे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 20, 2023, 4:01 PM IST

Updated : Dec 20, 2023, 5:17 PM IST

हेलमेट न लगाने से हर साल 50 हजार से ज्यादा लोग गंवाते हैं जान

ऋषिकेश:हेलमेट न पहनने की वजह से बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर ट्रैफिक पुलिस चिंतित नजर आ रही है. इसी कड़ी में एसपी देहात कमलेश उपाध्याय के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करना शुरू किया है. जागरूकता फैलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने देश में हेलमेट मैन के नाम से प्रसिद्ध राघवेंद्र कुमार को उतारा है. हेलमेट मैन ने आज नटराज चौक पर लोगों को उनके जीवन की महत्वता के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया.

हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार ने लोगों को किया जागरूक:बता दें कि वर्ष 2014 में हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार के दोस्त की नोएडा में हेलमेट न पहनने की वजह से दर्दनाक मौत हो गई थी, तभी से राघवेंद्र कुमार ने लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करना शुरू किया. राघवेंद्र ने अपनी कमाई के पैसों से हेलमेट खरीदकर लोगों को पहनना शुरू किया, इसीलिए उनका नाम हेलमेट मैन पड़ गया. राघवेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने अब तक देश के अंदर 50 हजार से ज्यादा लोगों को फ्री में हेलमेट वितरित किए हैं. उन्होंने बताया कि आज उन्होंने ट्रैफिक इंचार्ज अनवर खान की मौजूदगी में दो दर्जन से ज्यादा लोगों को हेलमेट वितरित किए.

बिना हेलमेट के फर्राटा भरते हैं दोपहिया वाहन सवार:ऋषिकेश एक ऐसा शहर है, जहां पर दोपहिया वाहन सवार बिना हेलमेट लगाए ही फर्राटा भरते हैं. कई बार पुलिस प्रशासन ने हेलमेट अनिवार्य करने की मुहिम शुरू की, लेकिन वह परवान नहीं चढ़ सकी. ऐसे में अब देखना होगा कि इस बार पुलिस अपने प्रयास में सफल हो पाती है या नहीं.

ये भी पढ़ें:WATCH: हरिद्वार की सड़कों पर घूम रहा 'पिकाचु', पढ़ा रहा खास पाठ!

हेलमेट न पहनने से हर साल 50 हजार लोगों की जाती है जान:हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार ने बताया कि हेलमेट न पहनने की वजह से हर साल देश में करीब 50 हजार लोगों की जान चली जाती है. जिससे परिजन हेलमेट न पहनने की गलती का खामियाजा भुगतते हैं, इसलिए दोपहिया वाहन चलाते समय लोग हेलमेट का प्रयोग करें.

ये भी पढ़ें:लापरवाह वाहन चालकों को समझाने सड़क पर उतरे यमराज!, ऋषिकेश में बताया हेलमेट का महत्व

Last Updated : Dec 20, 2023, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details