ऋषिकेश:हेलमेट न पहनने की वजह से बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर ट्रैफिक पुलिस चिंतित नजर आ रही है. इसी कड़ी में एसपी देहात कमलेश उपाध्याय के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करना शुरू किया है. जागरूकता फैलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने देश में हेलमेट मैन के नाम से प्रसिद्ध राघवेंद्र कुमार को उतारा है. हेलमेट मैन ने आज नटराज चौक पर लोगों को उनके जीवन की महत्वता के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया.
हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार ने लोगों को किया जागरूक:बता दें कि वर्ष 2014 में हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार के दोस्त की नोएडा में हेलमेट न पहनने की वजह से दर्दनाक मौत हो गई थी, तभी से राघवेंद्र कुमार ने लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करना शुरू किया. राघवेंद्र ने अपनी कमाई के पैसों से हेलमेट खरीदकर लोगों को पहनना शुरू किया, इसीलिए उनका नाम हेलमेट मैन पड़ गया. राघवेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने अब तक देश के अंदर 50 हजार से ज्यादा लोगों को फ्री में हेलमेट वितरित किए हैं. उन्होंने बताया कि आज उन्होंने ट्रैफिक इंचार्ज अनवर खान की मौजूदगी में दो दर्जन से ज्यादा लोगों को हेलमेट वितरित किए.
बिना हेलमेट के फर्राटा भरते हैं दोपहिया वाहन सवार:ऋषिकेश एक ऐसा शहर है, जहां पर दोपहिया वाहन सवार बिना हेलमेट लगाए ही फर्राटा भरते हैं. कई बार पुलिस प्रशासन ने हेलमेट अनिवार्य करने की मुहिम शुरू की, लेकिन वह परवान नहीं चढ़ सकी. ऐसे में अब देखना होगा कि इस बार पुलिस अपने प्रयास में सफल हो पाती है या नहीं.