देहरादूनःराजधानी देहरादून में मंगलवार सुबह काफी लंबा जाम देखने को मिला. देहरादून शहर की सबसे व्यस्त रोड में से एक रिस्पना पुल रोड पर काफी लंबा जाम रहा. दरअसल मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देहरादून पहुंचे. दूसरी तरफ भाजपा की 'जन आशीर्वाद यात्रा' भी देहरादून की सड़कों पर निकली. इस कारण जनता को जाम का झाम झेलना पड़ा.
जैसे-जैसे उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजधानी देहरादून में राजनीतिक दलों की चहलकदमी बढ़ गई है. इस कारण आए दिन देहरादून में लोगों की रफ्तार पर ब्रेक लग रहा है. मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. सीएम केजरीवाल एयरपोर्ट से बीजापुर गेस्ट हाउस के लिए रवाना हुए. इस दौरान रिस्पना पुल पर करीब आधे घंटे तक ट्रैफिक रोका गया.