उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दून की सड़कों पर राजनीतिक दलों की चहलकदमी से ट्रैफिक की 'रफ्तार' पर लगा ब्रेक - देहरादून जाम

मंगलवार को देहरादून वासियों को जाम के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मंगलवार को देहरादून में अरविंद केजरीवाल के आगमन और भाजपा की 'जन आशीर्वाद रैली' के कारण लंबा जाम लगा. हालांकि इसमें बड़ी लापरवाही पुलिस विभाग की भी सामने आई. पुलिस विभाग ट्रैफिक को कंट्रोल करने में नाकाम साबित हुआ.

Dehradun
देहरादून

By

Published : Aug 17, 2021, 3:57 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 4:12 PM IST

देहरादूनःराजधानी देहरादून में मंगलवार सुबह काफी लंबा जाम देखने को मिला. देहरादून शहर की सबसे व्यस्त रोड में से एक रिस्पना पुल रोड पर काफी लंबा जाम रहा. दरअसल मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देहरादून पहुंचे. दूसरी तरफ भाजपा की 'जन आशीर्वाद यात्रा' भी देहरादून की सड़कों पर निकली. इस कारण जनता को जाम का झाम झेलना पड़ा.

जैसे-जैसे उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजधानी देहरादून में राजनीतिक दलों की चहलकदमी बढ़ गई है. इस कारण आए दिन देहरादून में लोगों की रफ्तार पर ब्रेक लग रहा है. मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. सीएम केजरीवाल एयरपोर्ट से बीजापुर गेस्ट हाउस के लिए रवाना हुए. इस दौरान रिस्पना पुल पर करीब आधे घंटे तक ट्रैफिक रोका गया.

दून की सड़कों पर राजनीतिक दलों की चहलकदमी से ट्रैफिक की 'रफ्तार' पर लगा ब्रेक

वहीं, दूसरी ओर भाजपा की 'जन आशीर्वाद यात्रा' के साथ देहरादून पहुंचे केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के स्वागत में भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम जगह-जगह खड़ा रहा. इस कारण करीब डेढ़ घंटे तक जनता को जाम झेलना पड़ा.

ये भी पढ़ेंः केजरीवाल ने खेला हिंदुत्व कार्ड, कहा- उत्तराखंड को बनाएंगे आध्यात्मिक राजधानी

हालांकि, इस दौरान सड़कों पर पुलिस कर्मी तो मौजूद दिखे, लेकिन ट्रैफिक व्यवस्थित नहीं कर पा रहे थे. इसके अतिरिक्त देहरादून पुलिस ने न ही कोई रूट डायवर्ट किया, और न ही इस तरह के कार्यक्रमों की सूचना पूर्व में आम जनता को दी. नतीजा ये रहा कि जाम के झाम से आम जनता को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.

Last Updated : Aug 17, 2021, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details