मसूरीःपहाड़ों की रानी मसूरी में बर्फबारी के साथ ही पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है. लेकिन व्यवस्थाएं चाक-चौबंद न होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों से सवार करने वाले यात्रियों की. बीती देर शाम तक मसूरी पिक्चर पैलेस और गांधी चैक पर उत्तराखंड परिवहन निगम के टिकट बुकिंग सेंटर में लोगों की भारी भीड़ देखी गई. लोग अपने नंबर के लिए काफी देर तक इंतजार करते रहे, परंतु बसों का संचालन न होने से यात्रियों को मायूस होना पड़ा.
यात्रियों का कहना है कि सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बड़ी-बड़ी बातें तो कर रही है लेकिन सुविधाएं नहीं देती. वे कहते हैं कि उनके पास इतना पैसा भी नहीं कि मसूरी में एक होटल का कमरा किराए पर ले सकें. और न ही टैक्सी बुक करके देहरादून जा सकें.