उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छुट्टी पर मसूरी घूमने का बना रहे प्लान, तो ये खबर जरूर पढ़ें, सीधे नहीं जा सकेंगे होटल - mussoorie hindi latest News

गर्मी बढ़ने के साथ ही देहरादून के आसपास के इलाकों में पर्यटकों की आवाजाही बढ़नी शुरू हो गई है. बड़े वाहनों से मसूरी आने वाले पर्यटक अब सीधे होटल नहीं जा सकेंगे. वाहन किंग्रेग स्थित बहुमंजिला पार्किंग में पार्क करने के बाद शटल सर्विस के जरिए उन्हें होटल तक पहुंचाया जाएगा.

mussoorie News
छुट्टी पर मसूरी घूमने का बना रहे प्लान

By

Published : Apr 30, 2022, 5:13 PM IST

मसूरी: गर्मी बढ़ने के साथ ही देहरादून के आसपास के इलाकों में पर्यटकों की आवाजाही बढ़नी शुरू हो गई है. बड़े वाहनों से मसूरी आने वाले पर्यटक अब सीधे होटल नहीं जा सकेंगे. वाहन किंग्रेग स्थित बहुमंजिला पार्किंग में पार्क करने के बाद शटल सर्विस के जरिए उन्हें होटल तक पहुंचाया जाएगा. बता दें कि हाल में ही डीआईजी जन्मेजय खंडूड़ी द्वारा मसूरी के जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया गया था. जिसके तहत मसूरी पेट्रोल पंप के पास में निर्मित बहुउद्देशीय पार्किंग पर मसूरी आने वाली प्राइवेट बसों को रोक कर वहां से शटल सेवा के जरिए उनके होटल या गंतव्य तक भेजा जाएगा. इसके एवज में प्रति व्यक्ति 50 रुपए शुल्क लिया जाएगा.

मसूरी पेट्रोल पंप से शटल सेवा शुरू होने से मसूरी के टैक्सी चालकों में भी खुशी की लहर है. मसूरी टैक्सी कार ऑनर्स एसोसिएशन के सचिव सुंदर सिंह पंवार ने कहा कि मसूरी को जाम के झाम से निजात दिलाने को लेकर पुलिस द्वारा तैयार किए गए प्लान का समर्थन करते हुए पूरा सहयोग कर रह है. जिससे मसूरी में आने वाले पर्यटकों को किसी की दिक्कत ना हो और मसूरी के पर्यटन व्यवसाय में वृद्धि हो सके.

पढ़ें: वीकेंड पर पर्यटकों की गाड़ियां नहीं जा पाएगी मसूरी, बाइकर्स पर भी लगी रोक

सीओ मसूरी पल्लवी त्यागी के नेतृत्व में मसूरी पेट्रोल पंप के पास निर्मित पार्किंग पर सभी प्राइवेट बसों को रोका गया और वहां से शटल सेवा के माध्यम से यात्रियों को मसूरी शहर के दोनों स्टैंड पर भेजा गया. सीओ ने बताया कि मसूरी में वीकेंड में लगने वाले भीड़ को देखते हुए डीआईजी के निर्देश के बाद पेट्रोल पंप से शटल सेवाओं को शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर यह प्लान कामयाब रहा तो इसको स्थायी रूप से लागू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि मसूरी में अन्य वाहनों के आने जाने में किसी प्रकार का कोई पाबंदी नहीं है. वहीं वीकेंड पर भारी भीड़ के चलते मसूरी आने वाले टू व्हीलरों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details