देहरादून:दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा की गिरफ्तारी के बाद से दक्षिण अफ्रीका के कई शहरों में हिंसा भड़की हुई है. हिंसा में भारतीय मूल के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, जिस पर उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने विदेश एस जयशंकर को पत्र लिखकर दक्षिण अफ्रीका में भारतीयों की सुरक्षा के संबंध में वहां की सरकार से बात करने का आग्रह किया है.
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के भीतर बड़ा नरसंहार हो रहा है. इस नरसंहार में मुख्य रूप से भारतीय मूल के लोगों को ही निशाना बनाया जा रहा है, जो कि निंदनीय और चिंता का विषय है. इतना ही नहीं दक्षिण अफ्रीका में जो साधु-संत और धर्म के प्रचारक हैं, उनपर भी खतरा मंडरा रहा है. लिहाजा विदेश मंत्री को दक्षिण अफ्रीका सरकार से इस संबंध में बातचीत करनी चाहिए और वहां रह रहे भारतीय मूल के लोगों को सुरक्षा उपलब्ध कराने को कहना चाहिए.