देहरादून: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने गुरुवार को टिहरी में विकास कार्यों को लेकर कंसल्टेंसी के साथ बैठक की. बैठक में टिहरी को विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल बनाए जाने को लेकर चर्चा की गई. वहीं, पर्यटन मंत्री सतपाल ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से पर्यटन स्थलों को विकसित और बेहतर बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है. इसके तहत टिहरी झील में नए बोटिंग प्वाइंट से लेकर सैलानियों के लिए कई तरह की सुविधाएं विकसित की जा रही है.
दरअसल, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) के सभागार में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में कंसल्टेंसी सर्विस के प्रतिनिधि ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के समक्ष विकास कार्यों की पूरी कार्यप्रणाली रखी. कार्यप्रणाली में बताया गया कि जिले में पवित्र और धार्मिक स्थानों के साथ-साथ साहसिक पर्यटन स्थलों का विकास किया जाएगा. इसके अलावा विदेशों की तरह ही टिहरी में होमस्टे, टिहरी दर्शन के लिए इलेक्ट्रिक बसों का संचालन, ध्यान उद्यान, मनोरंजन पार्क और स्पाइस पार्क सहित कई अन्य कार्य किए जाएंगे. इससे देश के साथ ही विदेशी सैलानियों को टिहरी की ओर आकर्षित किया जा सकेगा.