- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2984 पहुंची, अब तक 42 की मौत
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में आज 37 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं, अबतक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2,984 पहुंच चुका है. जबकि, 2,405 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. हालांकि, इसके अतिरिक्त 27 प्रवासी भी रिकवर हो चुके हैं.
- फर्जी ट्रांसफर ऑर्डर मामला: डिप्टी कमिश्नर पर कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी, पुलिस के सवालों की लिस्ट तैयार
संभागीय परिवहन अधिकारी (RTO) देहरादून के फर्जी ट्रांसफर मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी कुलदीप सिंह को पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में पेश में किया. कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. वहीं अब पुलिस इस मामले में परिवहन विभाग के डिप्टी कमिश्नर सुधांशु गर्ग से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है.
- उत्तराखंडः चिंता का सबब बना मानव-वन्यजीव संघर्ष, प्रोटेक्शन फोर्स पर काम शुरू
प्रदेश में वनों के करीब रहने वाले लोगों को विलेज वॉलेंटरी प्रोटेक्शन फोर्स के तहत प्रशिक्षण देने पर काम शुरू कर दिया गया है. पिछले दिनों मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए इस प्रोटक्शन फोर्स के गठन का फैसला लिया गया था. जिसके बाद अब इस फोर्स को प्रशिक्षण दिए जाने की रूपरेखा तैयार होनी है. इसके लिए सरकार की तरफ से बजट की व्यवस्था कर दी गई. जिसमें 400 गांवों के करीब 1000 युवाओं को वॉलेंटरी प्रोटेक्शन फोर्स में जोड़ा जाएगा.
- लोक गायक जीत सिंह के नाम पर होगा संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह का नाम
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून स्थित संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह का नाम उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक और गीतकार स्वर्गीय जीत सिंह नेगी के नाम पर रखे जाने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने कहा स्वर्गीय जीत सिंह नेगी उत्तराखंड लोक संगीत का प्रमुख स्तंभ थे. गढ़वाली लोकगीत को राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रियता दिलाने का सबसे पहले श्रेय जीत सिंह नेगी को ही जाता है.
- स्नातक छात्रों के लिए खुशखबरी, देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के साथ कर सकेंगे इंटर्नशिप
स्मार्ट सिटी लिमिटेड नए स्नातक छात्रों के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम लेकर आ रहा है. जिसके तहत अलग-अलग विषयों में स्नातक डिग्री हासिल करने वाले 14 छात्रों को देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड में इंटर्नशिप करने का मौका मिल सकेगा. वहीं, इंटर्नशिप पूरी करने पर सभी छात्रों को स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे.
- प्रवासियों का लौटना सरकार के लिए अच्छा मौका, पलायन की पीड़ा होगी खत्मः नरेंद्र सिंह नेगी
पौड़ी में अभी तक 80 हजार से ज्यादा प्रवासी अपने गांव लौट चुके हैं. जिन्हें सरकार रोजगार मुहैया कराने और स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास कर रही है. वहीं, लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने सभी प्रवासियों को अपने घर पर ही रोकना सरकार के लिए एक बेहतर अवसर बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार अपने प्रयासों में सफल होती है तो पहाड़ से पलायन की पीड़ा को पूरी तरह से समाप्त किया जा सकता है.
- सरकार के विरोध में काली पट्टी बांधकर काम पर पहुंचे लैब टेक्नीशियन, भूख हड़ताल की दी चेतावनी
लैब टेक्नीशियन अपनी मांगों को लेकर कोई कार्रवाई न होने से नाराज हैं. उन्होंने कहा कि जल्द उनकी मांगों पर गौर नहीं हुआ तो वे भूख हड़ताल करने को बाध्य होंगे.
- हत्याकांड का खुलासा: 1500 रुपए के लिए चार लोगों ने गुच्छन खां को उतारा था मौत के घाट, दो गिरफ्तार
बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र में दो दिन पहले हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त किया गया हथियार (रामपुरी चाकू) भी बरामद कर लिया है. ये हत्या मात्र 1500 रुपए के लिए की गई थी. अभी भी दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिनकी तलाश की जा रही है.
- सैकड़ों मुकदमे के बाद भी कांग्रेस बखूबी निभाएगी विपक्ष की भूमिका: प्रीतम सिंह
डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों, महंगाई, बेरोजगारी और बीजेपी सरकार की तानाशाही के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने गीता भवन से लेकर सांई चौक तक जोरदार प्रदर्शन किया. जिसके बाद प्रदर्शनकारी साईं चौक पर ही धरने पर बैठ गए. इस मौके पर पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों व महंगाई को लेकर कांग्रेसियों ने राज्य व केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
- प्रवासियों को 'आत्मनिर्भर' बनाने की कोशिश, स्वरोजगार योजना की दी जानकारी
कोरोना की रोकथाम और बचाव के लिए लागू किए लॉकडाउन की वजह से लाखों लोग बेरोजगार हो गए थे. बेरोजागर हुआ ये प्रवासी बड़ी संख्या में अपने घर उत्तराखंड पहुंचे थे, लेकिन अब सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती इन युवाओं को रोजगार देनी है. जिसके लिए उत्तराखंड ने स्वरोजगार से जुड़ी कई योजनाओं की शुरुआत की है. इस संबंध में गुरुवार को मद्महेश्वर घाटी के राइंका मनसूना प्रवासियों आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - कोविड 19
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2984 पहुंच गई है. संभागीय परिवहन अधिकारी (RTO) देहरादून के फर्जी ट्रांसफर मामले में डिप्टी कमिश्नर पर कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है. संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह का नाम लोक गायक जीत सिंह के नाम पर होगा. देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के साथ स्नातक छात्र इंटर्नशिप कर सकते हैं. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
top ten