उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

भारत और चीन के बीच मेजर जनरल स्तर की वार्ता हुई, आज ही हुआ था मुंबई से भारत छोड़ो आंदोलन का शंखनाद, फुटबॉल खेलने को लेकर दो पक्षों में विवाद, 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज. पढ़ें ऐसी ही सुबह 9 बजे की दस बड़ी खबरें केवल ETV-भारत पर. सिर्फ एक क्लिक में...

uttarakhand top ten
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

By

Published : Aug 9, 2020, 9:00 AM IST

Updated : Aug 9, 2020, 9:25 AM IST

1- क्या दोस्त बन पाएंगे भारत-चीन, जानें विदेश मंत्री जयशंकर का जवाब

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि भारत और चीन पर दुनिया का काफी कुछ निर्भर करता है. उन्होंने कहा हम चीन के पड़ोसी हैं. चीन दुनिया में पहले से ही दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. हम एक दिन तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे.

2- अगस्त क्रांति दिवस : आज ही हुआ था मुंबई से भारत छोड़ो आंदोलन का शंखनाद

नौ अगस्त 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन की नींव रखी गई थी, इसीलिए इतिहास में नौ अगस्त के दिन को अगस्त क्रांति दिवस के रूप में जाना जाता है. इसी दिन महात्मा गांधी ने अन्य नेताओं के साथ मिलकर देश को आजादी की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया था.

3- सीमा विवाद : भारत और चीन के बीच मेजर जनरल स्तर की वार्ता हुई

पूर्वी लद्दाख में नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर पैंगोंग सो और देपसांग के अलावा गतिरोध के अनेक स्थानों से सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए भारत और चीन के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने शनिवार को विस्तार से बातचीत की.

4- जम्मू-कश्मीर : कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. यह मुठभेड़ सिघानपोर इलाके में हो रही है.

5- कोरोना के इलाज में कितना कारगर साबित हो सकता है नीम

कोरोना के इलाज में नीम के प्रभाव की जांच करने के लिए ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज की तरफ से शोध शुरू कर दिया गया है. इस शोध में मेडिकल कॉलेज के 250 कर्मचारियों को शामिल किया गया है.

6- मसूरी: फुटबॉल खेलने को लेकर दो पक्षों में विवाद, 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मंसाराम क्रिकेट मैदान में शनिवार को बच्चों के बीच फुटबॉल खेलने को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद में बड़े लोग भी कूद पड़े, जिससे मामले ने उग्र रूप ले लिया. लोग एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

7- हल्द्वानी: आज बंशीधर भगत का 71वां जन्मदिन, कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत आज अपना 71वां जन्मदिन सादगी के साथ अपने परिवार के बीच मनाएंगे. कोरोना संकट के चलते बीजेपी कार्यकर्ता उनके घर पर पहुंच कर उनको शुभकामनाएं दे रहे हैं.

8- प्रदेश के सात जिलों में भारी बारिश का अंदेशा, अलर्ट जारी

उत्तराखंड में मॉनसून सीजन में लगातार बारिश का दौर जारी है. आज भी प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में भारी बारिश का अंदेशा है, जिसको देखते हुए मौसम विज्ञान की ओर से जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

9- मसूरी: इनोवा से टकराई बाइक, दो युवक गंभीर रूप से घायल

शनिवार को मसूरी-देहरादून मार्ग के जेपी बैंड के पास एक बाइक इनोवा कार से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को 108 की मदद से दून अस्पताल में भर्ती कराया.

10- पूर्व सैनिक हत्या प्रकरण में परिजनों ने ADM को सौंपा ज्ञापन, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

6 महीने पहले गणाई गंगोली इलाके में हुई पूर्व सैनिक की हत्या का खुलासा करने की मांग को लेकर शनिवार को एनएसयूआई और मृतक के परिजनों ने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया. इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ मृतक सैनिक के परिजन भी मौजूद रहे.

Last Updated : Aug 9, 2020, 9:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details