उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - उत्तराखंड

मुख्य सचिव ने कोविड को लेकर एक बैठक की. रुड़की में पूर्व प्रधान की दबंगई का वीडियो वायरल, चीन के साथ जासूसी के शक में वरिष्ठ पत्रकार राजीव शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यक्रम में नहीं बुलाने पर नाराज हुए बिशन सिंह चुफाल. पढ़िए शाम 5 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Sep 19, 2020, 5:02 PM IST


1- देहरादून में प्राइवेट लैब पर कसा शिकंजा

मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने सचिवालय में कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलाधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को होम क्वारंटाइन का सख्ती से पालन कराने एवं समय पर लोगों को होम आइसोलेशन किट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

2- एनआईए ने किया अलकायदा मॉड्यूल का भंडाफोड़, 9 आतंकी गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और केरल के एर्नाकुलम में अलकायदा मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. छापेमारी के बाद अल-कायदा से संबंधित नौ आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है.

3- हरिद्वार के चंडी घाट पुल से युगल ने लगाई गंगा में छलांग, तलाश जारी

हरिद्वार में चंडी घाट पुल पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युगल ने गंगा में छलांग लगा दी. मौके पर मौजूद लोगों ने युगल के गंगा में कूदने की सूचना पुलिस को दी.

4- इंदिरा हृदयेश कोरोना पॉजिटिव, आज देहरादून में हो सकती हैं भर्ती

प्रदेश की नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. संभवत: इलाज के लिए आज उन्हें देहरादून ले जाया जा सकता है. वहीं, सुशीला तिवारी अस्पताल में चार कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है.

5- CM के कार्यक्रम में नहीं बुलाने पर नाराज हुए बिशन सिंह चुफाल

भाजपा विधायक बिशन सिंह चुफाल की एक बार फिर से नाराजगी सामने आई है. इस बार अल्मोड़ा में हुए मुख्यमंत्री कार्यक्रम में उन्हें प्रोटोकॉल के तहत ना बुलाए जाने पर उन्होंने अपनी नाराजगी व्यक्त की है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

6- पूर्व प्रधान की दबंगई वीडियो वायरल

भंगेड़ी गांव के पूर्व प्रधान की दबंगई का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पूर्व प्रधान और उसके परिवार के द्वारा जबरन रास्ते में गेट लगाने को लेकर एक परिवार के घर में घुसकर जमकर मारपीट की जा रही है. पूर्व प्रधान और उसके परिवार की दबंगई का ये वीडियो वहीं खड़े किसी शख्स ने मोबाइल में कैद कर लिया. जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस भी एक्शन में आ गई है.

7- देहरादून: भाजपा नेता शादाब शम्स मिले कोविड पॉजिटिव

प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं उत्तराखंड में भाजपा नेता कोरोना संक्रमण की जद में आने से अछूते नहीं हैं. भाजपा नेता शादाब शम्स भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं.

8- री-स्टार्ट टूरिज्म और री-कनेक्ट को लेकर वर्चुअल प्रदर्शनी

राजधानी में री-कनेक्ट और री-स्टार्ट टूरिज्म को लेकर एक वर्चुअल B2B ट्रैवल ट्रेड प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आने वाले पर्यटक "टूरिस्ट इंसेंटिव कूपन स्कीम" का लाभ उठा कर कहीं भी घूम सकते हैं. वहीं, इस वर्चुअल B2B ट्रैवल ट्रेड प्रदर्शनी के अलग-अलग सेशन में 18 देशों और 13 राज्यों ने भाग लिया.

9- घटिया सड़क निर्माण से नाराज लोगों ने लगाया जाम

टिहरी जिले के चम्बा-नागणी बहेड़ा मोटरमार्ग पर लोक निर्माण विभाग के द्वारा सड़क का डामरीकरण सही तरीके से नहीं किये जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है. गुस्साए ग्रामीणों ने मोटरमार्ग पर नारेबाजी कर जाम लगाया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मोटरमार्ग में निर्माण कार्य मानकों के अनुसार नहीं किया जा रहा है.

10- जौनपुर थत्यूड़ बाजार का मुख्य पुल क्षतिग्रस्त, आवाजाही बंद

टिहरी जनपद के जौनपुर ब्लॉक के थत्यूड़ बाजार का मुख्य पुल क्षतिग्रस्त हो जाने से आवाजाही बंद है. बताया जा रहा है कि पुल पर भारी वाहनों के संचालन के कारण सड़क धंस गई, जिसकी चपेट में एक डंपर आ गया. बता दें कि लगातार भारी वाहनों के चलने से पुल की मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त हो गई. पुल के क्षतिग्रस्त होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details