उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

By

Published : Dec 20, 2020, 5:00 PM IST

जौलासाल गांव में बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है. दो इनामी बदमाशों को बिहार के दरभंगा से देहरादून ला रही दून पुलिस की गाड़ी बरेली में बाइपास पर डिवाइडर से टकरा गई. उत्तराखंड एसटीएफ की कुमाऊं टीम व थाना पंतनगर पुलिस ने 9 साल से फरार चल रहे अपहरण कांड के आरापी को गिरफ्तार किया है. पढ़िए कुछ ऐसी ही शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news uttarakhand
top ten news uttarakhand

1- बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या, पुलिस छोटे बेटे से कर रही है पूछताछ

जौलासाल गांव में बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जानकारी परिजनों को सुबह लगी.

2- बिहार से बदमाशों को पकड़कर ला रहे दून पुलिस के दो पुलिसकर्मी घायल

दो इनामी बदमाशों को बिहार के दरभंगा से देहरादून ला रही दून पुलिस की गाड़ी बरेली में बाइपास पर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे रायपुर थाने के एक दरोगा समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं, मौके का फायदा उठाकर दोनों बदमाशों ने भी भागने की कोशिश की, लेकिन घायल होने के बावजूद सिपाहियों ने उन्हें भागने का मौका नहीं दिया. मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों घायल पुलिसकर्मियों को देहरादून के लिए रेफर किया. देहरादून एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस कर्मियों की हर तरह से मदद की जा रही है.

3- 9 साल से फरार चल रहा पांच हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

उत्तराखंड एसटीएफ की कुमाऊं टीम व थाना पंतनगर पुलिस ने 9 साल से फरार चल रहे अपहरण कांड के आरापी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ उधम सिंह नगर, यूपी और नेपाल में भी कई मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी को पुलिस कोर्ट में पेश करने जा रही है.

4- अजय टम्टा ने गिनाए कृषि कानून के फायदे, कहा- ये सिर्फ विपक्ष की चाल

केंद्र सरकार की ओर से किसानों को लेकर लाये गए नए कृषि कानून पर देशभर में हाय-तौबा मची है. देशभर के किसान सरकार के इस फैसले के खिलाफ लामबंद हैं और कई दिनों से आंदोलनरत हैं. लेकिन सरकार अब अपने सांसदों और विधायकों की मदद से किसानों को कानून के फायदे गिना रही है. आज लोकसभा सांसद अजय टम्टा ने अल्मोड़ा में सरकार का पक्ष रखा. कहा कि ये कानून किसानों के लिए फायदेमंद है. लेकिन विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि वे अपनी राजनैतिक रोटियां सेक रहे हैं.

5- 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' के तहत गैरसेंण में तैयार बनेगा पॉलिटेक्निक, यह है तैयारी

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ड्रीम प्रोजेक्ट 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' के तहत जल्द ही प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसेंण में पॉलिटेक्निक शुरू किए जाने की तैयारियां की जा रही है, जिससे गैरसैंण और आसपास के इलाकों के छात्रों को अपने घर से दूर जाए बिना ही अपने घर के पास ही विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेज में आसानी के प्रशिक्षण मिल पायेगा.

6- हल्द्वानी: विधानसभा सत्र के लिए विपक्ष तैयार, नेता प्रतिपक्ष ने की CM के जल्द स्वस्थ होने की कामना

आगामी विधानसभा सत्र के लिए विपक्ष ने कमर कस ली है. नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का कहना है भले ही मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमित हो गए हों लेकिन हाउस में जवाब तो देना ही होगा. जवाब चाहे पार्लियामेंट्री अफेयर्स मिनिस्टर दें या विभागों के मंत्री. इसके साथ ही इंदिरा हृदयेश ने सीएम के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

7- खेत की बाढ़ में लगाए क्लच वायर में फंसा गुलदार, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

टनकपुर में खेत की बाउंड्री पर लगाए गए क्लच वायर में गुलदार फंस गया. खेत में गुलदार के फंसने की सूचना पर स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने गुलदार को रेस्क्यू किया और खेत स्वामी को हिरासत में ले लिया है.

8- रुद्रपुर में अवैध खनन पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 9 वाहन सीज

उधम सिंह नगर जिले में अवैध खनन को लेकर आज जिला पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की. सबसे पहले रुद्रपुर में अवैध खनन से भरे 7 वाहनों को सीज किया फिर पंतनगर क्षेत्र में दो वाहनों को सीज किया. इनमें कुछ वाहन ओवर लोडिंग के तहत पकड़े गए. जबकि, कुछ वाहन फर्जी रॉयल्टी लेकर सड़क पर दौड़ रहे थे.

9- लक्सर: बाइक चोरी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है. लक्सर कोतवाली के एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि लक्सर के भोजपुर गांव में कुछ दिन पहले मोटरसाइकिल चोरी की सूचना दी गई थी.

10- लक्सर: समय पर कोरोना रिपोर्ट न मिलने पर युवकों का हंगामा

कोरोना टेस्ट रिपोर्ट को लेकर सैकड़ों युवाओं ने तहसील मुख्यालय पर हंगामा किया. युवाओं ने उप जिलाधिकारी से आर्मी भर्ती में होने के लिए कोरोना टेस्ट के रिपोर्ट के लिए शीघ्र मांग की. हंगामा करने वाले युवाओं का कहना था कि कोरोना टेस्ट रिपोर्ट मामले में स्वास्थ्य विभाग गंभीर नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details