उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें@4PM

विश्व बैंक ने भारत को एक अरब डॉलर का सामाजिक सुरक्षा पैकेज दिया है. इसके साथ ही हरिद्वार कोरोना मुक्त हो गया है, जिले के सभी 7 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. वही, राज्य सरकार ने आबकारी अधिनियम में बड़ा बदलाव किया है. पढ़िए शाम 4 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news uttarakhand @4pm
top ten news uttarakhand @4pm

By

Published : May 15, 2020, 4:01 PM IST

  • भारत को विश्व बैंक से एक अरब डॉलर का सामाजिक सुरक्षा पैकेज

विश्व बैंक ने शुक्रवार को कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर गरीब, कमजोर परिवारों को सामाजिक सहायता देने के भारत के प्रयासों में मदद के लिए एक अरब डॉलर की सहायता को मंजूरी दी. ये सहायता भारतीय कोविड-19 सामाजिक संरक्षण प्रतिक्रिया कार्यक्रम को प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी.

  • हरिद्वार हुआ कोरोना मुक्त, सभी 7 मरीज हुए स्वस्थ

प्रदेश में कोरोना महामारी को हराने के लिये स्वास्थ्य विभाग लगातार जुटा हुआ है. हरिद्वार में अभी तक कोरोना संक्रमण के कुल सात मामले सामने आये थे. स्वास्थ्य विभाग की मेहनत के बाद आज हरिद्वार पूरी तरफ से कोरोना मुक्त हो गया है. सभी संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.

  • प्रवासियों के क्वारंटाइन के लिए नहीं पर्याप्त व्यवस्था- डिप्टी स्पीकर

डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान को पहाड़ की चिंता सता रही है. उन्होंने प्रवासियों से खुद को होम क्वारंटाइन करने की अपील की है. उन्होंने कहा है प्रवासियों का स्वास्थ चिंता का विषय है. ऐसे में कोरोना महामारी से अपने परिवार और समाज को सुरक्षित रखने के लिए प्रवासियों का क्वारंटाइन जरूरी है.

  • 'कड़कनाथ' दूर करेगा 'कड़की', प्रवासियों के लिए प्लान तैयार

पौड़ी जनपद में लॉकडाउन के बाद हजारों की संख्या में प्रवासी घर लौट रहे हैं. ऐसे में पौड़ी जिला प्रशासन की ओर से अब इन लोगों को विभिन्न माध्यमों से रोजगार देने की शुरुआत की जा रही है. पोल्ट्री के क्षेत्र में लोगों को बेहतर रोजगार देने के लिए नई शुरुआत की जा रही है, जिसमें कड़कनाथ (मुर्गे) की नस्ल को बढ़ावा दिया जाएगा.

  • उत्तराखंड आबकारी अधिनियम में बड़ा बदलाव

लॉकडाउन में शराब की दुकानों के खुलने की छूट के बाद अब राज्य सरकार ने शराब को लेकर बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने एक्साइज एक्ट में बड़ी तब्दीली की है. नए नियम के मुताबिक, अब कोई भी व्यक्ति नियत मात्रा में शराब सशर्त राज्य में कहीं भी ले जा सकता है. शर्त यह है कि उसके पास इसका बिल होना जरूरी है.

  • रोजगार के लिए सड़क पर खड़े होने लगे मजदूर, पुलिस का बढ़ा सिरदर्द

देशव्यापी लॉकडाउन को 50 दिन से ज्यादा हो चुके हैं. ऐसे में बेरोजगार हो चुके मजदूरों के सब्र का बांध अब टूटने लगा है. रोजगार की तलाश में मजदूर सड़कों पर इकट्ठा होने लगे हैं. अब पुलिस के लिए इन्हें संभालन मुश्किल हो सकता है. देहरादून में भी हरिद्वार बाइपास पर गुरुवार को अचानक मजदूरों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उन्हें समझाया.

  • मसूरी के इंस्टिट्यूशनल क्वॉरेंटाइन के लिए जगह नहीं

कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां नाकाफी नजर आ रही हैं. ऐसे में ऐसे में अगर मसूरी में कोरोना पॉजिटिव केस आता है तो उसके लिए मसूरी स्वास्थ विभाग के पास कोई इंतजाम नहीं हैं. कोरोना पॉजिटिव के साथ उसके संपर्क में आए लोगों को इंस्टिट्यूशन क्वॉरेंटाइन करने की भी जगह नहीं है.

  • बच्चे की संदिग्ध मौत के बाद पिता फरार, जांच में जुटी पुलिस

काशीपुर में पांच वर्षीय बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. घर में ही बच्चे का शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है.

  • क्वारंटीन सेंटर का कमाल, सोशल मीडिया में मचा धमाल

कोरोना संकटकाल में दूसरे शहरों में रह रहे प्रवासी लगातार अपने घर गांवों की ओर रुख कर रहे हैं. राज्य सरकार के साथ तमाम समाजसेवी संगठन दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी कामगारों, मजदूरों की वापसी के लिए प्रयास कर रहे हैं. हालातों को हराकर विकट परिस्थितियों में घर पहुंच रहे प्रवासी अपने-अपने तरीके से वापसी का इजहार भी कर रहे हैं. लॉकडाउन के दौर में जहां दर्द, मजबूरी, भूख की लाखों तस्वीरें सोशल मीडिया में तैर रही हैं वहीं टिहरी जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो मन को सुकून देने वाली है.

  • नौसर गांव में शॉर्ट-सर्किट से आग, कई मवेशी जलकर खाक

खटीमा में यूपी बॉर्डर से सटे नौसर गांव में अचानक शार्ट-सर्किट से आग लग गई. आग से एक आवासीय मकान जलकर राख हो गया. आग की चपेट में एक गौशाला भी आ गयी, जिसमें कुछ मवेशी भी जिंदा जल गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details