- कारगिल विजय दिवस: CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि
कारगिल विजय दिवस के मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गांधी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर कारगिल शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस मौके सीएम ने कहा कि कारगिल के वीर सैनिकों के बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा.
- कारगिल विजय दिवस: चार गोली लगने के बाद भी किया था दुश्मनों का सफाया
देश की रक्षा के लिए उत्तराखंड के रणबांकुरों ने समय-समय पर अपना विशिष्ट योगदान दिया है. अदम्य साहस का परिचय देते हुए उत्तराखंड के कई लाल भारत माता के लिए अपनी जान न्योछावर कर चुके हैं. उन्हीं जांबाजों में शामिल हैं हल्द्वानी के रहने वाले कैलाश चंद भट्ट. इन्होंने कारगिल युद्ध के दौरान अपनी अदम्य साहस का परिचय देते हुए 4 गोली लगने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी और आतंकियों से लोहा लेते रहे.
- कारगिल दिवस विशेष: शहीद की शहादत पर हो जाती हैं आंखें नम, परिजनों को शहादत पर गर्व
कारगिल युद्ध को ऑपरेशन विजय के नाम से भी जाना जाता है. ये भारत और पाकिस्तान के बीच मई और जुलाई, 1999 के बीच कश्मीर के कारगिल जिले में हुए सशस्त्र संघर्ष का नाम है. जिसमें भारतीय सैनिकों ने विजयगाथा लिखी थी. ऐसे ही प्रदेश के एक वीर सपूत हैं, स्वर्गीय राम प्रसाद ध्यानी, जो दुश्मनों को धूल चटाते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे. उनकी शहादत को आज भी क्षेत्र के लोग सलाम करते हैं.
- कारगिल विजय दिवस: हल्द्वानी में शहीदों को दी श्रद्धांजलि, शहादत को किया याद
21वें कारगिल विजय दिवस के मौके पर नैनीताल जनपद समेत अन्य जिलों में शहीदों की शहादत को याद किया गया. इस मौके पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. कारगिल शहीदों की याद में बने स्मृति दीवार पर पुष्प चक्र अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर जिले के कारगिल युद्ध में शहीद हुए पांच जवानों को सैनिक कल्याण केंद्र के अधिकारियों, पूर्व सैनिकों ने उनके अदम्य साहस और बलिदान को याद किया.
- तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फुर्र, पकड़े जाने पर पति और बच्चों को पहचानने से इनकार
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव की एक विवाहिता एक महीने पहले अपने प्रेमी (मौसी के लड़के) के साथ अपने तीन बच्चों को छोड़कर फरार हो गई.
- रुड़की: किसान नेता पर लगा अवैध वसूली का आरोप, कार्रवाई की मांग
भारतीय किसान यूनियन अंबावत के प्रदेश अध्यक्ष विकास सैनी पर एनएच 58 के मिट्टी कॉन्ट्रेक्टर ने दबाव बनाकर अवैध वसूली का आरोप लगाया है. साथ ही लंढौरा चौकी में प्रदेश अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ताओं के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. एनएच 58 पर कुंभ के मद्देनजर बाईपास निर्माण पर मिट्टी भराव के लिए शासन स्तर पर परमिशन लेकर मिट्टी भराव का कार्य चल रहा है.
- कालाढूंगी में चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग सतर्क
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा था. वहीं, कालाढूंगी में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा 101 लोगों की कोरोना सैंपलिंग की गई थी. जिसमें से चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग और पुलिस महकमे ने कोरोना मरीजों को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल भेजा. जबकि उनके परिवारों को फैसिलिटी क्वारंटाइन के लिए भेज गया है.
- जैविक खेती की ओर बढ़ रहा लोगों का रुझान, पूर्व विधायक ने बताए फायदे
एक दौर था जब लोग जैविक खादों से ही खेती किया करते थे, लेकिन हरित क्रांति की शुरूआत के बाद से रासायनिक खाद के इस्तेमाल से खेती होने लगी. जिसके बाद से जैविक खेती की ओर से लोगों का ध्यान हटने लगा. वहीं देखा जाए तो रासायनिक खाद के प्रयोग से लोगों में तमाम तरह की बीमारियां भी पैदा होने लगी हैं. एक बार फिर से जागरूकता के बाद लोग जैविक खेती की ओर मुड़ रहे रहे हैं.
- कारगिल विजय दिवस: आखिर कब मिलेगा शहीद की शहादत को सम्मान, 21 साल बाद भी वादे अधूरे
आज पूरा देश कारगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ मना रहा है. आज ही के दिन साल 1999 में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ कारगिल की लड़ाई में विजय हासिल की थी, लेकिन उत्तराखंड में कुछ ऐसे कारगिल शहीद भी हैं, जिनकों 21 साल बाद भी उनकी शहादत को असली सम्मान नहीं मिल पाया है. जिसमें चमोली जिले के सतीश चंद्र सती भी शामिल हैं.
- कारगिल विजय दिवस : नेशनल वॉर मेमोरियल पर दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि
कारगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ पर आज पूरा देश शहीदों को नमन कर रहा है. पीएम मोदी ने इस मौके पर ट्वीट कर सैनिकों के शौर्य को नमन किया. पीएम मोदी ने कहा, 'कारगिल विजय दिवस पर हम अपने सशस्त्र बलों के साहस और दृढ़ संकल्प को याद करते हैं.'
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - मानसून
कारगिल विजय दिवस के मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गांधी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी. प्रदेशभर में शहीदों की शहादत को याद किया जा रहा है. लक्सर में एक महिला अपने तीन बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई है. उधर, कालाढूंगी में चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.
top ten