उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - देहरादून हिंदी समाचार

पोखरण में एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल 'नाग' का अंतिम ट्रायल सफल, सेना प्रमुख आज आईएनएस कवरात्ती को नौसेना में करेंगे शामिल, जिस डॉन को 11 मुल्कों की नहीं पकड़ सकी पुलिस, उसे कोरोना ने पकड़ लिया!, गुलदार ने 12 साल की बच्ची को बनाया निवाला, ग्रामीणों में दहशत. पढ़िए ऐसी ही सुबह 11 बजे की दस बड़ी खबरें केवल ETV-भारत पर. सिर्फ एक क्लिक में.

top ten news uttarakhand
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

By

Published : Oct 22, 2020, 10:58 AM IST

1- निर्मला सीतारमण आज जारी करेंगी भाजपा का घोषणा पत्र

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजानीतिक दलों ने अपने घोषणा पत्र जारी कर दिए हैं. इसी कड़ी आज बीजेपी भी बिहार चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी करेगी.

2- सेना प्रमुख आज आईएनएस कवरात्ती को नौसेना में करेंगे शामिल

सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे पनडुब्बी रोधी प्रणाली से लैस आईएनएस कवरात्ती को आज नौसेना के बेड़े में शामिल करेंगे.

3- पंजाब सरकार का कृषि कानूनों के खिलाफ विधेयक गलत कदम : कृषि अर्थशास्त्री

पंजाब सरकार द्वारा केंद्र के कृषि सुधार कानून के खिलाफ विधानसभा में संशोधन विधेयक पारित करने के कदम की कृषि अर्थशास्त्री विजय सरदाना ने कड़ी आलोचना की है और पंजाब सरकार के निर्णय को राजनीतिक और बेतुका करार दिया है.

4- पोखरण में एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल 'नाग' का अंतिम ट्रायल सफल

भारत ने आज राजस्थान के पोखरण में डीआरडीओ की एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल 'नाग' का सफलतापूर्वक अंतिम ट्रायल सफल हुआ. जानकारी के मुताबिक, परीक्षण सुबह 6:45 बजे पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में किया गया.

5- ऊंचा शुल्क मत लगाइये बल्कि भारत में उत्पादन के लिये बेहतर परिवेश तैयार कीजिये: राजन

रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने बुधवार को सरकार की आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत आयात प्रतिस्थापन को बढ़ावा देने को लेकर सावधान किया. उन्होंने कहा कि देश में पहले भी इस तरह के प्रयास हुये हैं लेकिन ये सफल नहीं हो पाये.

6- जिस डॉन को 11 मुल्कों की नहीं पकड़ सकी पुलिस, उसे कोरोना ने पकड़ लिया!

शासन-प्रशासन लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहा है. रुड़की नगर निगम की ओर से इस बार स्थानीय लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया गया है.

7- गुलदार ने 12 साल की बच्ची को बनाया निवाला, ग्रामीणों में दहशत

ओखलकांडा ब्लॉक में एक बार फिर गुलदार का आंतक देखने को मिला है. आदमखोर गुलदार ने तुषराण गांव की एक 12 साल की बच्ची को निवाला बनाया है. जानकारी मिली है कि बच्ची अपनी मां के साथ जानवरों के लिए घास लेने गई थी.

8- भिंगराड़ा में लगा जन सुविधा शिविर, दिव्यांगजनों को बांटे गए यूडीआईडी कार्ड

जिले में समाज कल्याण विभाग की ओर से बुधवार को भिंगराड़ा में जन सुविधा शिविर का अयोजन किया गया. कार्यक्रम का लाभ स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में उठाया. शिविर में लोगों को समाज कल्याण विभाग की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई.

9- जानें क्या हैं देवभूमि में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें

राजधानी में पेट्रोल और डीजल दोनों के दामों में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं इस बार हरिद्वार में भी पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव देखने को मिला है. बात अगर हल्द्वानी की करें तो पेट्रोल के दाम स्थिर रहे और डीजल के दाम में मामूली गिरावट दर्ज की गई है.

10- देहरादून में आज ये हैं सब्जियों, फल और राशन के दाम

उत्तराखंड में फल, सब्जी और अनाज के दामों में रोजाना बदलाव देखने को मिल रहा है. वहीं, आज गुरुवार को मंडी में सब्जी, फल और राशन की कीमतों में मामूली सा बदलाव देखने को मिला है. आइये जान लेते हैं कि आज क्या हैं सब्जी, फल और राशन की कीमतें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details