उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - उत्तराखंड अपडेट समाचार
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2,177 पहुंचा. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरेला पर्व को लेकर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए वन विभाग को निर्देशित किया है. ईटीवी भारत से बाबा रामदेव ने कोरोना की दवा को दो हफ्ते में लाने का दावा किया. वहीं, उत्तराखंड में बसों के किराए में वृद्धि को लेकर बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने हैं. पढ़िए सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM
सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
- उत्तराखंड: 2,177 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,177 हो गई है. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 1,433 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 26 संक्रमितों की अब तक मौत हो चुकी है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग मौत का कारण अन्य बीमारियों को मान रहा है. - हरेला की तैयारियां हुईं तेज, वृक्षारोपण के लिए वन विभाग को जारी हुआ बजट
उत्तराखंड में हरेला पर्व आने को है. इस त्योहार पर प्रदेशवासी वृक्षारोपण करते हैं. इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए वन विभाग को निर्देशित किया है. लोगों को इसके लिए प्रेरित करने को भी कहा है. - उत्तराखंड: लॉकडाउन में तेजी से बढ़ा ऑनलाइन साइबर क्राइम का ग्राफ
साइबर क्राइम आज के समय की एक बड़ी समस्या है. लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं. वहीं, लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में ऑनलाइन साइबर क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. देखिए स्पेशल रिपोर्ट. - ETV BHARAT पर बाबा रामदेव का बड़ा बयान, दो हफ्ते में आ जाएगी कोरोना की दवा
देश-दुनिया में कोरोना वायरस का कोहराम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में भी कोरोना से अब तक कई मौतें हो चुकी हैं. सरकार कोरोना को लेकर जागरूकता कैंपेन चला रही है और जरूरी उपाय बता रही है. ETV BHARAT से खास बातचीत में बाबा रामदेव ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए आयुर्वेद और योग बहुत कारगर साबित हो रहा है. - ETV BHARAT से बोले बाबा रामदेव, चीनी प्रोडक्ट का बहिष्कार कर सेना का दें साथ
योगगुरु बाबा रामदेव ने ETV BHARAT से खास बातचीत में कहा कि चीन की कायराना हरकत से पूरे देश में आक्रोश है. ऐसे में हमें चीन के प्रोडक्ट का बहिष्कार करना होगा. योगगुरु बाबा रामदेव के मुताबिक वे शुरुआत से ही चीनी प्रोडक्ट के विरोधी रहे हैं. - बसों के किराए में वृद्धि के बाद बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने
उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में बसों के किराए में दोगुने से अधिक वृद्धि कर दी है. ऐसे में देहरादून से दिल्ली जाने का वॉल्वो का किराया प्लेन से भी महंगा हो गया है. मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सरकार के इस निर्णय पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि राज्य सरकार ने बसों का किराया बढ़ाकर एक बार फिर जनता की कमर तोड़ने का काम किया है. तो वहीं बीजेपी ने कांग्रेस के विरोध को अव्यवहारिक बताया है. - CM त्रिवेंद्र ने ली जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक, हर घर जल पहुंचाने का रखा लक्ष्य
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक की. बैठक में हर घर तक जल पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया. साथ ही सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों को जल की गुणवत्ता को भी बेहतर रखने के निर्देश दिए. - हरिद्वार सांसद निशंक के 'लापता' पोस्टर पर मंत्री मदन कौशिक ने दिया ये जवाब
शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने सोशल मीडिया पर सांसद रमेश पोखरियाल निशंक की उदासीनता को लेकर चल रहे वायरल अभियान पर जवाब देते हुए कहा कि केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक इन तीन महीनों में हरिद्वार भी आए हैं और उन्होंने लगातार संवाद भी किए हैं. - गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों ने गंगा पूजा कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों ने भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प में शहीद हुए भारत के जवानों की शहादत को प्रणाम किया है. शहीदों की आत्मा की शांति के लिए गंगा घाट पर विशेष पूजा अर्चना की और मां गंगा से शहीदों को परिजनों को इस दुःखद खड़ी में साहस देने की प्रार्थना की. - हरिद्वारः CMO और ड्रग्स इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर पर की ताबड़तोड़ छापेमारी
धर्मनगरी में कोरोनाकाल में झोलाछाप डॉक्टरों और मेडिकल स्टोर्स की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. जहां बिना पंजीकृत झोलाछाप डॉक्टर अपने क्लीनिकों का संचालन कर रहे हैं तो वहीं, कई मेडिकल स्टोर संचालक बिना डॉक्टर के पर्चे के ही लोगों को दवाईयां बेच रहे हैं. जिसे देखते हुए सीएमओ सरोज नैथानी और ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती ने छापेमारी अभियान चलाया.