उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

बीएमसी के खिलाफ कंगना की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज. भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 133वीं जयंती आज, देश कर रहा है याद. मसूरी की पहचान लंढौर और सवॉय उप डाकघर के संरक्षण की मांग. रुद्रपुर में हिरन का शिकार करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, दो हैं फरार. प्रदेश में मिले 1,061 नए संक्रमित, एक हफ्ते में बढ़ गए 2,000 सक्रिय मरीज. पढ़िए 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

देहरादून
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

By

Published : Sep 10, 2020, 12:59 PM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

1- भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 133वीं जयंती आज, देश कर रहा है याद
उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री और भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की आज 133वीं जयंती है. पंडित गोविंद बल्लभ पंत को आधुनिक उत्तर भारत के निर्माता के रूप में याद किया जाता है. ऐसे में उत्तराखंड सहित पूरे देश में गोविंद बल्लभ की जयंती पर उनको याद किया जा रहा है.

2-मसूरी की पहचान लंढौर और सवॉय उप डाकघर के संरक्षण की मांग, अंग्रेजों के जमाने की जुड़ी हैं यादें
मसूरी और सवॉय उप डाकघर समेत देहरादून के कई डाकघरों को बंद करने की बात हो रही है. भारतीय डाक विभाग इन दोनों डॉकघरों को बंद करने की तैयारी में है. इसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया है.

3-यहां शुरू हुआ मिशन मोदी अगेन पीएम अभियान, हर मोहल्ले, हर गांव में होंगे 11-11 मोदी
मिशन मोदी अगेन पीएम कैंपेन की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा की गयी है. इसमें शामिल होने मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम गोपाल काका ऋषिकेश पहुंचे.

4- हिरन का शिकार करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, दो हैं फरार
हिरन का शिकार करने के मामले में वन विभाग की टीम ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं.

5- त्रियुगीनारायण की महिलाएं जीविकोपार्जन के लिए सीख रही हैं पारंपरिक मांगल गीत
त्रियुगीनारायण मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यह भगवान शिव और माता पार्वती का शुभ विवाह स्थल है. विवाह के दौरान अग्निकुंड में जलाई गई अग्नि तब से लेकर अब तक लगातार प्रज्वलित है. आज त्रियुगीनारायण को वेडिंग डेस्टीनेशन के रूप में भी नई पहचान मिल रही है.

6- प्रदेश में मिले 1,061 नए संक्रमित, एक हफ्ते में बढ़ गए 2,000 सक्रिय मरीज
उत्तराखंड में बुधवार को 789 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है. लेकिन, लगातार संक्रमण के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 27,211 पहुंच चुका है. हालत ये है कि पिछले एक हफ्ते में सक्रिय मरीजों की संख्या 2,000 बढ़ गई है.

7- थराली में कार खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर
नारायणबगड़-परखाल मोटर मार्ग सिरी और रेगांव के समीप एक वैगनआर कार (DL 2CAN 01698) पांच सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन स्वामी गंभीर रूप से घायल हो गया.

8- BKU तोमर गुट का आरोप, कमिश्नर ने किसानों पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए
भारतीय किसान यूनियन (तोमर गुट) ने स्टेट जीएसटी कमिश्नर पर किसानों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराने का आरोप लगाया है. यूनियन ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

9- साइबर ठग खबरदार ! अब इंस्पेक्टर हैं तैयार
उत्तराखंड में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए अब प्रशासन भी सतर्क हो गया है. ठगी को रोकने के लिए अब इंस्पेक्टर्स को इससे जुड़ी जानकारी दी जा रही है, जिससे साइबर क्राइम पर लगाम लग सके.

10- बीएमसी के खिलाफ कंगना की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज
अभिनेत्री कंगना रनौत की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में आज दोपहर करीब तीन बजे सुनवाई होनी है. उन्होंने बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की कार्रवाई पर आपत्ति जताते हुए याचिका दायर की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details