उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - उत्तराखंड टॉप टेन खबर
भारत-चीन सीमा विवाद पर सेना प्रमुख का बयान ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. आईएमए देहरादून में आज पासिंग आउट परेड संपन्न हुई. जिसके साथ ही सेना को 333 जांबाज मिले. एस रामास्वामी को उत्तराखंड सेवा का अधिकार आयोग के नए मुख्य आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है. पढ़िए दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM
दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
- भारत-चीन सीमा विवाद पर सेना प्रमुख का बयान, कहा- स्थिति नियंत्रण में है
सेना प्रमुख एमएम नरवणे ने चीन के साथ चल रहे तनाव पर खुलकर बात की. सेना प्रमुख ने कहा कि चीन सीमा पर स्थिति हमारे नियंत्रण में है. बातचीत की जो सीरीज शुरू हुई उसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं. - देश को मिले 333 जांबाज
आईएमए देहरादून में आज पासिंग आउट परेड हुई. 423 जेंटलमैन कैडेट अफसर बन गए. इनमें भारत के 333 जेंटलमैन कैडेट सेना में अधिकारी बने. मित्र देशों के 90 जेंटलमैन कैडेट अफसर बने. - एस रामास्वामी बने सेवा का अधिकार के मुख्य आयुक्त
उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव एस रामास्वामी अब उत्तराखंड सेवा का अधिकार आयोग के नए मुख्य आयुक्त बनाए गए हैं. शुक्रवार देर शाम राजभवन से जारी हुए अनुमोदन में 1988 बैच के आईएएस अधिकारी और पूर्व मुख्य सचिव एस रामास्वामी को उत्तराखंड सेवा का अधिकार आयोग के नए मुख्य आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है. - कांग्रेस ने बीजेपी की वर्चुअल रैली पर साधा निशाना
कोरोना महामारी के दौरान भी नेता राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं. एक कार्यक्रम में कांग्रेस ने प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही बीजेपी सरकार पर वर्चुअल रैली के नाम पर चुनाव की तैयारी करने का आरोप लगाया. - मशहूर लोक गायक हीरा सिंह राणा का निधन
राज्य के मशहूर लोक गायक हीरा सिंह राणा का 77 वर्ष की आयु में देर रात दिल्ली में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि उनकी मौत हार्टअटैक से हुई है. हाल ही में उन्हें दिल्ली सरकार की ओर से गठित कुमाऊंनी-गढ़वाली और जौनसारी भाषा अकादमी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था. - उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,724 पहुंची
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को कोरोना के 32 नए मरीज मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,724 पहुंच गई है. इसके साथ ही अब तक कुल 947 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. - ऋषिकेश एम्स के 5 मरीजों में कोरोना की पुष्टि, काशीपुर में तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव
शुक्रवार को ऋषिकेश एम्स में 5 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके अलावा काशीपुर में एक वृद्ध महिला की मौत के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया. दिल्ली से काशीपुर लौटे दो युवकों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है. - अफसरों से बोले सीएम, बेरोजगारों को स्वरोजगार में मिले प्राथमिकता
उत्तराखंड में स्वरोजगार योजना में बेरोजगारों को प्राथमिकता दी जाएगी. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा जिलाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, सोलर और पिरूल परियोजनाओं की समीक्षा की. बेरोजगारों को रोजगार देना प्राथमिकता में रखा गया है. - क्वारंटाइन सेंटर में युवक की मौत से गरमाई सियासत, कांग्रेस ने व्यवस्था पर उठाए सवाल
देहरादून में बालावाला के एक सरकारी क्वारंटाइन सेंटर में जबलपुर से आए हरिद्वार के एक युवक ने आत्महत्या कर ली. इसे लेकर विपक्ष ने त्रिवेंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. विपक्ष के हमलावर तेवर पर पलटवार करते हुए त्रिवेंद्र रावत ने कहा विपक्ष सरकार की तमाम व्यवस्थाओं में हमेशा से ही व्यवधान उत्पन्न कर रहा है. - नई भर्तियों पर रोक के मामले में इंदिरा हृदयेश ने सरकार पर साधा निशाना
कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य सरकार ने खर्चों में कटौती करते हुए नियमित नियुक्तियों और कई तरह के खर्चों पर रोक लगा दी थी. बीते रोज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने साफ किया है कि प्रदेश सरकार ने नई भर्तियों पर रोक नहीं लगाई है. केवल नए पदों के सृजन पर रोक लगी है. जिस पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सरकार से पर निशाना साधा है.