उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - uttarakhand top ten news
उत्तर प्रदेश के कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने का मुख्य आरोपी विकास दुबे मुठभेड़ में मारा गया. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,305 पहुंचा, अब तक 46 मरीजों की मौत. 15 जुलाई से देहरादून से बेंगलुरु-हैदराबाद के बीच सीधी हवाई सेवा होगी शुरू. पढ़िए सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM
सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
- गैंगस्टर विकास दुबे ने यूपी एसटीएफ पर चलाई गोली, मुठभेड़ में मारा गया गैंगस्टर
उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुई मुठभेड़ के मुख्य आरोपी विकास दुबे मुठभेड़ में मारा गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. इससे पहले विकास को लेकर STF उज्जैन(मध्य प्रदेश) से कानपुर देहात होते हुए कानपुर जा रही थी. - उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,305 पहुंचा, अब तक 46 मरीजों की मौत
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,305 पहुंच चुका है, जबकि 2,701 मरीज अबतक स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, इलाज के दौरान अभी तक 46 मरीजों की मौत हो चुके है. - श्रीनगरः आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना संदिग्ध महिला की मौत
श्रीनगर बेस अस्पताल के कोविड आइसोलेशन वार्ड में एक महिला की मौत हो गई है. उसे दो घंटे वेंटिलेटर में रखा गया था. जहां उसने अंतिम सांस ली. उसका सैंपल कोविड जांच के लिए भेजा गया है. - उत्तराखंड में बीज बम अभियान का आगाज, 15 जुलाई तक चलेगा कार्यक्रम
हिमालय पर्यावरण जड़ी-बूटी ऐग्रो संस्थान जाड़ी की ओर से पर्यावरण संरक्षण के अलावा मानव और वन्यजीवों के बीच बढे़ संघर्ष को कम करने के लिए बीज बम अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान 9 जुलाई से 15 जुलाई तक चलेगा - उत्तराखंड सरकार का ये फैसला तोड़ेगा चीन की 'कमर'
चीन की कमर तोड़ने के लिए उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार चीनी प्रोडक्ट को लेकर बड़ा फैसला लिया है. अब से राज्य सरकार का कोई विभाग चीनी उपकरण नहीं खरीदेगा. सभी विभागों को इस पर अमल करने के निर्देश दिए गए हैं. - चीन की कार्रवाई का विरोध जताने नीती रवाना हुए कांग्रेस सेवा दल के सदस्य
कांग्रेस सेवा दल उत्तराखंड चीन सीमा पर जाकर अपना विरोध जाहिर करेगा. दल के सदस्यों को देहरादून में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश और पूर्व सीएम हरीश रावत ने हरी झंडी दिखाकर नीती के लिए रवाना किया. - श्रीनगर: लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
श्रीनगर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बदरीनाथ हाइवे से आए पानी ने पौड़ी जिले के कलियासौड़ और धारी देवी में काफी नुकसान किया है. - खुशखबरीः 15 जुलाई से देहरादून से बेंगलुरु-हैदराबाद के बीच सीधी हवाई सेवा होगी शुरू
देहरादून से बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए सीधी हवाई सेवा 15 जुलाई से शुरू होने जा रही है. ये सेवाएं सप्ताह में दो दिन बुधवार और रविवार को संचालित होंगी. - हल्द्वानी में भारी बारिश से घरों और दुकानों में घुसा पानी
लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. बारिश के चलते सड़कों पर पानी का सैलाब हो गया. हालत ये है कि घरों और दुकानों में भी बारिश का पानी घुस गया है. - SDRF ने कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित, अस्पतालों में बांटे पीपीई किट और मास्क
राज्य आपदा प्रतिवादन बल उत्तराखंड ने आज पहले चरण में कोरोना और डेंगू के मद्देनजर कोरोनेशन, सीएमआई और महंत इंद्रेश अस्पताल को मास्क, पीपीई किट सहित गद्दे-कंबल वितरित किए हैं.