देहरादूनः लोकसभा चुनावों को लेकर देवभूमि में सियासी सरगर्मियां चरम पर हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल वोटर्स को लुभाने की जुगत में लगे हैं. इसी क्रम में सोमवार को प्रदेश में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां की. पढ़िए पूरेदिनभर क्या रहा खास.
1. फिर उत्तराखंड आ रहे हैं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, चार जनसभाओं को करेंगे संबोधित
उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को मतदान होना है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज वोटरों को लुभाने उत्तराखंड आ रहे है. 5 अप्रैल को जहां पीएम मोदी देहरादून के परेड ग्राउंड में एक रैली को संबोधित करेंगे तो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी 8 अप्रैल को उत्तराखंड से हुंकार भरेंगे.
2.5 अप्रैल को देहरादून में गरजेंगे PM मोदी, सुरक्षा ऐसी की परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर
आगामी पांच अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करने देहरादून पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन परेड ग्राउंड में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने में जुट गई है. इसी के तहत सोमवार को डीआईजी गढ़वाल अजय रौतेला और एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने आयोजन स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर वीवीआईपी प्रोटोकॉल का जायजा लिया.
3. चमोली: चुनाव आयोग की टीम ने गृहमंत्री के हेलीकॉप्टर की ली तलाशी
लोकसभा चुनाव को लेकर चमोली पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई, निर्वाचन आयोग के आदेश पर उड़नदस्ता टीम ने की कार्रवाई, तलाशी टीम के मुताबिक, हेलीकाप्टर के अंदर ऐसी कोई चीज नहीं मिली जिसे आचार संहिता का उल्लंघन माना जाए.
4. कांग्रेस पर गरजे राजनाथ, बोले- वीर मिशन को देते हैं अंजाम, शव गिनते हैं चील और गिद्ध
बीजेपी के स्टार प्रचारकों में उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, पिथौरागढ़ ने आयोजित जनसभा में कांग्रेस पर बरसे राजनाथ, कहा- वीर मिशन को अंजाम देते हैं, जबकि चील और गिद्ध का काम होता है शव गिनने का. इस दौरान राजनाथ ने पार्टी प्रत्याशी अजय भट्ट के लिए वोट अपील भी की.
5. पहले नहीं करेंगे हमला, पाक ने पहली गोली चलाई तो हम गोलियों की गिनती नहीं करेंगे: राजनाथ सिंह
पिथौरागढ़ के बाद चमोली पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, जनसभा में उन्होंने कहा कि देश अब मजबूत हाथों में सुरक्षित है. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक कर दुश्मनों को करार जवाब दिया है. भारत कभी भी पहली गोली नहीं चलाएगा, लेकिन पाकिस्तान की ओर से एक भी गोली चलती है तो हम गोलियों की गिनती नहीं करेंगे.
6. यूपी के कैबिनेट मंत्री सुनील भराला का अजीब बयान, राम अभी नहीं चाहते मंदिर का निर्माण
लोकसभा चुनाव से ऐन पहले एक बार फिर उछला राम मंदिर निर्माण का मुद्दा, हरिद्वार पहुंचे यूपी के दर्जा प्राप्त मंत्री सुनील भराला का अजीबो गरीब बयान, कहा- राम मंदिर उसी तर्ज पर बन जाएगा, जिस तरह रातों रात सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकवादियों के बंकर किए गए थे नष्ट