देहरादून:विभिन्न मांगों को लेकर राज्य आंदोलनकारियों के केंद्रीय नेतृत्व ने बुधवार यानी 14 जुलाई को राजभवन घेराव का निर्णय लिया है. जिसे लेकर राज्य आंदोलनकारी संयुक्त मोर्चा ने जनसंपर्क अभियान चलाते हुए राज्य आंदोलनकारियों से राजभवन घेराव में अपना योगदान देने की अपील की है. राज्य आंदोनकारियों का आरोप है कि राज्य सरकार उनकी मांगों की लगातार अनदेखी कर रही है.
बता दें कि, प्रदेश के विभिन्न आंदोलनकारी संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों ने 14 जुलाई को राजभवन घेराव का आह्वान किया है. वहीं वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी मोर्चा के अध्यक्ष विनोद अस्वाल ने बताया कि 14 जुलाई के राजभवन घेराव कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए मोर्चा ने बीते 10 जुलाई से पूरे प्रदेश में जनसंपर्क अभियान चलाया और सभी राज्य आंदोलनकारियों से अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: सुशीला तिवारी अस्पताल में भिड़े डॉक्टर और तीमारदार, बंधक बनाकर पीटने का लगाया आरोप
वहीं, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुकरेती का कहना है कि उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों का 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण एक्ट पिछले 6 साल से राजभवन में लंबित पड़ा है. उन्होंने कहा कि सरकार राज्य आंदोलनकारियों की अनदेखी करने में लगी हुई है. राज्य आंदोलनकारियों की मांगों को लेकर बार-बार राज्यपाल से समय मांगने के बावजूद उन्हें उनसे मिलने का समय नहीं मिल पाया. प्रदीप कुकरेती का कहना है कि जिन लोगों ने इस राज्य के लिए अपना संघर्ष और बलिदान दिया है उनके साथ राज्य सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है. इसके विरोध में सभी आंदोलनकारी आगामी 14 तारीख को प्रदर्शन करने जा रहे हैं.