देहरादून:उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आज मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. जहां पर्वतीय इलाकों में पाला पड़ने की संभावना है. वहीं, मैदानी इलाकों में घना कोहरा लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन सकता है. लिहाजा, आज मौसम विभाग ने प्रदेश में कोहरे और धुंध को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक, आज आसमान मुख्यत: साथ रहेगा. कुछेक जनपदों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं, सुबह के समय मैदानी जनपदों में कोहरा लोगों की मुसीबत बढ़ा सकता है. ऐसे में विजिब्लिटी कम होने के कारण यातायात में लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है.