देहरादून:मौसम ने दिसंबर के महीने में अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड बढ़ने के साथ ही पर्वतीय इलाकों में तापमान में खासी गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून (Meteorological Center Dehradun) के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं पाला पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही सभी जिलों में सुबह-शाम शीतलहर चल रही है.
पढ़ें:पौड़ी में धन सिंह रावत की गाड़ी हादसे का शिकार, बाल-बाल बचे मंत्री, PM मोदी ने जाना हालचाल