उत्तराखंड

uttarakhand

पहाड़ों में पड़ रही कड़ाके की ठंड, जानिए अपने इलाके का हाल

By

Published : Dec 15, 2021, 6:47 AM IST

उत्तराखंड में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. सुबह के तापमान में गिरावट का दौर जारी है. उधर, मौसम विभाग के अनुसार आज राजधानी देहरादून में बादल छाए रहेंगे.

weather
weather

देहरादून:मौसम ने दिसंबर के महीने में अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड बढ़ने के साथ ही पर्वतीय इलाकों में तापमान में खासी गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून (Meteorological Center Dehradun) के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं पाला पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही सभी जिलों में सुबह-शाम शीतलहर चल रही है.

पढ़ें:पौड़ी में धन सिंह रावत की गाड़ी हादसे का शिकार, बाल-बाल बचे मंत्री, PM मोदी ने जाना हालचाल

मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी देहरादून में आसमान में बादल छाए रहेंगे. साथ ही सुबह के समय कुहासा रहने की संभावना है. आज देहरादून में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा. वहीं आज मसूरी में अधिकतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -4 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा.

इन जगहों में ऐसा रहेगा तापमान-

इन जगहों में ऐसा रहेगा तापमान.

ABOUT THE AUTHOR

...view details