देहरादून: राज्य में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद अब मौसम खुलने लगा है. उत्तराखंड में बीते दिनों लगातार हुई बारिश ने राज्य में भारी तबाही मचाई है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज उत्तराखंड राज्य के पांच जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं, राज्य के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज राज्य के उत्तरकाशी, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.