देहरादून:प्रदेश में मौसम का मिजाज पल-पल बदलता रहता है. राज्य में बारिश का दौर अभी भी जारी है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है. जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ सकती हैं. इसके अलावा राज्य के शेष स्थानों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
पढ़ें:'नायक' बने धामी, मीटिंग में बैठे-बैठे शिकायतकर्ताओं को घुमाया फोन, यूं लिया फीडबैक