देहरादून: पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार हो रही बारिश से जहां मलबा और बोल्डर आने से मार्ग बाधित हो रहे हैं, वहीं नदी नाले भी उफान पर हैं. जिसने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के अनेक स्थानों में कहीं कहीं गरज के साथ बारिश हो सकती है. वहीं, दूसरी तरफ अन्य सभी जनपदों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही मौसम शुष्क बना रहेगा.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आजउत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वरजनपद में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की जा सकती है.
पढ़ें:चिंताजनक! बारिश से भी हो रहा प्रदूषण, शोध में चौंकाने वाले तथ्य आए सामने
इसके साथ ही देहरादून की बात करें तो आज देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही मौसम शुष्क बना रहेगा. आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम तापमान 25°C रहेगा.
विभिन्न जगहों का तापमान-