उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरीनाथ और केदारनाथ में हुई बर्फबारी, आज भी बरसेंगे बदरा

उत्तराखंड में आज हल्की बारिश का अनुमान है. जबकि, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है.

uttarakhand weather
उत्तराखंड मौसम

By

Published : Apr 22, 2021, 6:47 AM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. जहां बीते रोज बदरीनाथ और केदारनाथ समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई तो वहीं, निचले इलाकों में बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. बारिश और बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. आज भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी की आंशका जताई गई है. इस बावत मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक आज भी प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. आज प्रदेश के करीबन सभी जिलों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश होने की संभावना है. जबकि, 2800 मीटर और इससे अधिक ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं बर्फबारी हो सकती है. जिसमें विशेषकर उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले के ऊंचाई वाले इलाके शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंःबर्फबारी के बाद चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क बंद, BRO रास्ता खोलने में जुटा

वहीं, दूसरी ओर मैदानी इलाकों की बात करें तो राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के अन्य मैदानी इलाकों में भी आज मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा. इस दौरान कुछ स्थानों में हल्की ओलावृष्टि के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. बीते रोज भी देहरादून में अचानक मौसम बदल गया. जहां दिनभर आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहे और धूल भरी आंधी का दौर चलता रहा. वहीं, देर रात गरज के साथ तेज बारिश हुई. वहीं, बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

प्रदेश के विभिन्न हिस्सों का तापमान.

तापमान और बारिश.

ABOUT THE AUTHOR

...view details