देहरादून:प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जनपदों के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश के साथ ही बर्फबारी हो सकती है. इससे प्रदेश के मैदानी जनपदों के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी.
मौसम: सावधान! इन चार जिलों में आज होगी बर्फबारी - मौसम अपडेट
मौसम विज्ञान केंद्र ने आज कुछ जनपदों में बारिश के साथ ही बर्फबारी होने की संभावना जताई है. इससे प्रदेश के मैदानी जनपदों के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी.
मौसम
पढ़ें:सिडकुल घोटाला: शासनादेश दरकिनार कर ब्लैक लिस्टेड संस्था को दिया काम, 56 फाइलों में मिली गड़बड़ी
वहीं, राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के अन्य मैदानी जनपदों में आज आसमान साफ रहेगा. दिन के वक्त गुनगुनी धूप खिली रहेगी. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 26° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9° सेल्सियस रहेगा.