देहरादूनःउत्तराखंड में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है. जिसके चलते मौसम विभाग ने Yellow Alert जारी किया. मौसम विभाग की मानें तो सूबे में आज गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जबकि, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक, आज प्रदेश में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. पहाड़ी जिलों के कई इलाकों में गर्जन के साथ हल्की से माध्यम बारिश का पूर्वानुमान है. जबकि, प्रदेश के अन्य मैदानी जिलों में भी झोकेदार हवाएं चलने के साथ ही हल्की बारिश हो सकती है.