उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सब्जियों के बढ़ते दाम ने बिगाड़ा रसोई का बजट, जानिए आज के रेट

उत्तराखंड में सब्जी, फल और राशन के दाम (today vegetables fruits and grain price) में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है.

dehradun mandi
देहरादून मंडी

By

Published : Dec 3, 2021, 9:30 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में सब्जी, फल और राशन के दाम (today vegetables fruits and grain price) में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है. ऐसे में आम जनता के लिए घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो रहा है. इसके साथ ही सब्जियों और फलों के दाम ज्यादा होने से आम आदमी का बजट बिगड़ गया है.

आज ( शुक्रवार 3 दिसंबर) की बात करें तो आलू फुटकर में 20 रुपए किलो बिक रहा है. वहीं टमाटर के तेवर अभी भी लाल हैं. टमाटर 50-60 रुपए किलो बिक रहा है. फुटकर में टमाटर 60-80 किलो बिक रहा है.

पढ़ें:प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर राजधानी में रूट रहेगा डायवर्ट, ये रहा ट्रैफिक प्लान

आइए जानते हैं आज बाजारों में क्या हैं सब्जी, फल और राशन के दाम-

सब्जियों के दाम-

सब्जियों के दाम

फलों के दाम-

फलों के दाम

राशन के दाम-

राशन के दाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details