देहरादून:उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख है और रुक-रुक के बारिश का दौर जारी है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों और मैदानी क्षेत्रों में हरिद्वार को छोड़कर कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. साथ ही हरिद्वार में आज मौसम शुष्क रहने का अंदेशा जताया है. लेकिन आज मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department Alert) ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. लेकिन साफ है कि आज भी प्रदेश के लोगों को बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों और मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मैदानी क्षेत्रों में हरिद्वार को छोड़कर कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही हरिद्वार में आज मौसम शुष्क रहेगा. बीते दिन भारी बारिश (Vikasnagar heavy rain) के चलते साहिया क्वानू मोटर मार्ग तारली खड्ड के पास भूस्खलन से बाधित (Sahiya Kwanu motorway closed) हो गया था. मार्ग बाधित होने से रोड के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं. साथ ही लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बाद में लोनिवि ने मार्ग पर यातायात बहाल कर दिया था.
पढ़ें-जान जोखिम में डाल जवान ने बचाई कुत्ते की जिंदगी, दिल जीत रहा ये वीडियो