उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार को छोड़कर प्रदेश में बरस सकते हैं बदरा, रहिए सतर्क - बरस सकते हैं बदरा

मौसम विभाग के मुताबिक आज भी पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों और मैदानी क्षेत्रों में हरिद्वार को छोड़कर कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. लेकिन आज मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.

uttarakhand
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Aug 16, 2022, 7:22 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख है और रुक-रुक के बारिश का दौर जारी है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों और मैदानी क्षेत्रों में हरिद्वार को छोड़कर कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. साथ ही हरिद्वार में आज मौसम शुष्क रहने का अंदेशा जताया है. लेकिन आज मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department Alert) ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. लेकिन साफ है कि आज भी प्रदेश के लोगों को बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है.

मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों और मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मैदानी क्षेत्रों में हरिद्वार को छोड़कर कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही हरिद्वार में आज मौसम शुष्क रहेगा. बीते दिन भारी बारिश (Vikasnagar heavy rain) के चलते साहिया क्वानू मोटर मार्ग तारली खड्ड के पास भूस्खलन से बाधित (Sahiya Kwanu motorway closed) हो गया था. मार्ग बाधित होने से रोड के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं. साथ ही लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बाद में लोनिवि ने मार्ग पर यातायात बहाल कर दिया था.
पढ़ें-जान जोखिम में डाल जवान ने बचाई कुत्ते की जिंदगी, दिल जीत रहा ये वीडियो

वहीं इन दिनों सरोवर नगरी नैनीताल पर्यटकों की आमद से गुलजार है. बारिश के दिनों में नैनीताल कोहरे में लिपटा नजर आ रहा है. ठंडी-ठंडी आबोहवा का लुत्फ लेने के लिए सैलानी लगातार नैनीताल पहुंच रहे हैं. नैनीताल के सभी पर्यटक स्थल, पार्किंग समेत ज्यादातर होटल फुल हो चुके हैं. जिससे होटल कारोबारी खुश नजर आ रहे हैं.

देहरादून का मौसमः देहरादून में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ क्षेत्रों में बादल गरज सकते हैं. वहीं, तापमान (Today temperature in Uttarakhand) की बात करें तो आज देहरादून में अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 24°C रहेगा.

आज का तापमान.

ABOUT THE AUTHOR

...view details