देहरादून:उत्तराखंड में आज मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड राज्य के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. जिससे लोगों को आज राहत मिल सकती है. बता दें कि, उत्तराखंड में बीते दिनों लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण लोग काफी परेशान थे, लेकिन बीते कुछ दिनों से मौसम साफ रहने की वजह से लोगों को राहत मिली है.
मौसम विभाग के अनुसार देहरादून में आज आसमान साफ रहेगा. इसके अलावा सुबह के समय कोहरा छाये रहने की संभावना है. प्रदेश में अधिकतम तापमान 19°C और न्यूनतम तापमान 8°C रहने के आसार हैं.