देहरादून:प्रदेश में दिन पर दिन तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं, बीते 20 दिनों से प्रदेश में लगातार मौसम शुष्क बना हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज भी प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में दिन के वक्त धूप खिली रहेगी और मौसम शुष्क बना रहेगा.
मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई है. इसके साथ ही प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 34° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18° सेल्सियस रहेगा.