देहरादून: मौसम विभाग ने आज प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में भारी बारिश की संभावना जताई थी. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के लगभग सभी जनपदों में हल्की से माध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा. बारिश से राज्य के कई प्रमुख मार्ग बंद हैं.
चारधाम मार्गों की स्थिति
- ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग तोता घाटी के पास मलबा आने के कारण अवरुद्ध है.
- तवाघाट-शोबला बॉर्डर रोड मलबा आने के कारण बंद है.
- शेष चारधाम यात्रा मार्ग यातायात के लिए खुले हैं.
- चमोली- NH-58 नंदप्रयाग हिलेरी पार्क में मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया, जो अब खुल चुका है.
- बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लांबगड़ में और भनेर पानी में भी खुल चुके हैं.
- ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राज मार्ग भनेर पानी और लामबगड़ में मलबा आने के कारण अवरुद्ध है.
- उत्तरकाशी- NH-123 यमुनोत्री मार्ग गेसारीखंड धन्वंतरि पब्लिक स्कूल के पास अवरुद्ध हो गया है.
- उत्तरकाशी- गंगोत्री मार्ग भटवाड़ी से आगे भुक्की में अवरुद्ध है.