उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून के चिड़ियाघर में जल्द दिखेंगे बाघ और भालू, सेंट्रल जू अथॉरिटी से मंजूरी का इंतजार - देहरादून चिड़ियाघर का मास्टर लेआउट प्लान

राजधानी देहरादून के चिड़ियाघर में जल्द ही सैलानियों को बाघ और भालू समेत कई अन्य जानवर भी देखने को मिलेंगे. चिड़ियाघर प्रशासन आने वाले समय के लिए एनिमल कलेक्शन प्लान तैयार कर चुका है. इसी प्लान के तहत चिड़ियाघर में बाघ समेत कई दूसरे जंगली जानवरों को लाया जाएगा.

Dehradun Zoo
Dehradun Zoo

By

Published : May 13, 2022, 10:28 AM IST

Updated : May 13, 2022, 10:34 AM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून का चिड़ियाघर पिछले कुछ सालों में बेहतर मैनेजमेंट के चलते पर्यटकों की पहली पसंद बनता हुआ दिखाई दिया है. इस बीच चिड़ियाघर में कई नए पक्षियों से लेकर जंगली जानवरों को भी बढ़ाया गया है. अब चिड़ियाघर प्रशासन आने वाले समय के लिए एनिमल कलेक्शन प्लान तैयार कर चुका है और इसी प्लान के तहत चिड़ियाघर में बाघ समेत कई दूसरे जंगली जानवरों को लाया जाएगा.

केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की तरफ से राजधानी देहरादून के चिड़ियाघर में एनिमल कलेक्शन प्लान को मंजूरी दी जा चुकी है. यह देहरादून चिड़ियाघर का मास्टर लेआउट प्लान है, जिसके तहत चिड़ियाघर में अलग-अलग जंगली जानवरों को लाने की कोशिशें की जाएंगी.

देहरादून के चिड़ियाघर में जल्द दिखेंगे बाघ और भालू
पढ़ें- चारधाम जा रहे हैं तो व्यासी और भद्रकाली में कराइए रजिस्ट्रेशन, SDRF ने शुरू की सेवा

हाल ही में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के सदस्य सचिव डॉ संजय शुक्ला ने देहरादून के चिड़ियाघर में पहुंचकर यहां की व्यवस्थाओं को देखा. इस दौरान उन्होंने न केवल चिड़ियाघर में मौजूद प्रबंधन की तारीफ की बल्कि अगले 1 महीने में बाघों को भी यहां लाने के निर्देश दिए.

बता दें कि चिड़ियाघर प्रबंधन यहां पर दो बाघ लाने का प्रयास कर रहा है, जिसके लिए चिड़ियाघर में बाड़े का निर्माण हो रहा है. इसका काम पूरा होते ही जल्द ही चिड़ियाघर में बाघ लाए जाएंगे. केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण से मंजूरी के बाद अब चिड़ियाघर प्रबंधन दो बाघ के साथ दो तरह के भालुओं, हायना, फॉक्स और वुल्फ को भी लाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए चिड़ियाघर में भी तैयारी की जा रही है. तैयारी पूरी होते ही केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण से दोबारा मंजूरी लेने के बाद वन्य जीवों को चिड़ियाघर में लाया जाएगा.

Last Updated : May 13, 2022, 10:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details