ऋषिकेश: सोशल मीडिया पर घरेलू सामान बेचने वाले नटवरलालों का एक ठग गिरोह सक्रिय है. जो घरेलू सामान बेचने के नाम पर सोशल मीडिया पर युवाओं से ठगी कर रहा है. हाल ही में इस गिरोह ने कई युवाओं को ठगी का शिकार बनाया है. अभी तक ये गिरोह सामान बेचने के नाम पर कई लोगों पर हजारों की चपत लगा चुका है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
ऋषिकेश के शिवजी नगर में रहने वाले राहुल रावत इन नटवरलालों के झांसे में आ गए और अपनी मेहनत की कमाई को सामान खरीदने के चक्कर में लूटा बैठे. राहुल की फेसबुक वॉल पर एक विज्ञापन तेजी से वायरल हो रहा था. जिसमें कुछ सेकंड हैंड घरेलू सामान की बिक्री दिखाई जा रही थी. सामान खरीदने की चाह में राहुल ने विज्ञापन में पोस्ट किए गए नंबरों से संपर्क किया. नंबर पर मौजूद व्यक्ति ने अपने आपको फौजी बताया और कहा कि मेरी पोस्टिंग कहीं अन्य जगह हो गई है और वह घर का कुछ सामान बेच रहा है. लालच में आकर राहुल ने सामान खरीदने की हामी भर दी.